Site icon First Bharatiya

Magnite Geza: लॉन्च हुआ जबरदस्त फीचर्स के साथ ये किफायती SUV, सिर्फ 35 पैसे प्रति/किमी मेंटनेंस कॉस्ट…

Geza Edition

Geza Edition

Magnite Geza: लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Nissan जो एक बार फिर से भारतीय बाजारों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. दोस्तों इस बार दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने भारतीय बाजारों में Nissan Magnite का नया Geza Edition लॉन्च कर दिया है. जिसका लोग बहुत दिनों से इंतजार कर रहें थे.

यह भी पढ़ें : सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल ये दो बड़ी कम्पनी Nayara और Reliance बेच रहा बहुत सस्ता तेल पंप के बाहर लगी लोगों की लम्बी कतार

Geza Edition

दोस्तों Nissan Magnite का नया Geza Edition में कंपनी ने कुछ अहम बदलाव भी किए है. दोस्तों अगर Geza Edition की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये रखा गया है. जो की यह Geza Edition की एक्स-शोरूम कीमत है. जबकि Maruti Suzuki Grand Vitara की SUV बहुत से लेटेस्ट खूबियों से लैस है.

आपको बता दे की Geza Edition की अधिकारिक बुकिंग शुरु हो चुकी है. जिसके लिए खरीदार को 11,000 रुपये की राशि जमा करना है. फिर Geza Edition को आप बुकिंग कर सकते हैं. दोस्तों Geza Edition कर कुल पांच कलर में आता है. जिसमे सबसे प्रमुख कलर सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक है.

यह भी पढ़ें : Fiat Topolini को एक बार चार्ज करने पर चलेगा 76 किमी, जाने क्या है इसकी कीमत

दोस्तों Geza Edition में बहुत से खास फीचर्स दिए जा रहें है. जिसमे इन्‍फोटेनमेंट फीचर्स सबसे आगे है. और तो और इसमें ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्‍स के आलावा बहुत कुछ देखने को मिलेंगे. वही इसमें सेफ्टी फीचर्स के रुप में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.

Exit mobile version