Site icon First Bharatiya

Zomato Share में धडाधड विदेशी बल्क डील, विदेशी इन्वेस्टर्स से 42% चढ़ा Zomato, अगला Target Price

Zomato Share

Zomato Share

ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी Zomato Share में बीते दिन कई विदेशी बल्क डील हुआ है. FII (Foreign Institutional Investors) इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में Zomato का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. इसीलिए पिछले 27 मार्च के बाद Zomato Share के भाव में 42% से ज्यादा का उछाल आ चूका है. इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी भाव 50 रुपया से 70 के पार चला गया है.

यह भी पढ़े: Hardwyn India Share में 1 लाख बन गया 6 लाख, बोनस शेयर और स्प्लिट के लिए हुई जमकर खरीदारी

Zomato Share और Jefferies डील

कई मार्केट एनालिसिस के बाद यह आंकड़ा सामने आया की Zomato Share में FII की शेयर होल्डिंग अभी 54% से अधिक हो गई है. जिसमे Jefferies’ fund manager Chris Wood भी शामिल है. Chris Wood के अनुसार Zomato एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शेयर हो गया है. Jefferies ने अपने पोर्टफोलियो में से HDFC Life Insurance को हटा कर Zomato को जगह दिया है.

Zomato Share बल्क डील

बल्क डील में Motilal Oswal Flexicap Fund Regular Plan Growth ने सबसे ज्यादा 67,850,000 शेयर की खरीद हुई है. वही मई 2023 में Axis Growth Opportunities Fund Regular Growth के द्वारा कुल 10,000,000 Zomato share को सेल किया गया था.

यह भी पढ़े: Hero MotoCorp Share में लगा टॉप गियर, शेयर की रफ़्तार में आई जबरदस्त तेजी, अगला Target Price

Zomato Share

Zomato Share FDI इन्वेस्टमेंट

लगातार घटते नुकसान से Zomato Share का सभी निवेशको में काफी भरोसा बढ़ा है. Zomato में FDI (Foreign Direct Investors) इन्वेस्टमेंट में फ़िलहाल सबसे ज्यादा Antfin Singapore Holding Pte Ltd का शेयर होल्डिंग है. इसका होल्डिंग 6.43% है. इसके बाद Alipay Singapore Holding Pte. Ltd का शेयर होल्डिंग 3.46% है. साथ ही Macritchie Investments Pte Ltd : 2.86% है.

Zomato Share Target Price 2023

बीते सप्ताह भी Zomato Share में कई बिग डील हुई है. लगभग 1% शेयर का इनसाइड ट्रेडिंग हुआ. जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. मार्केट के दिग्गज ब्रोकर Geojit BNP Paribas के अनुसार Zomato Target Price 183 रुपया का है. वहीँ Choice Equity Broking के अनुसार Zomato 175 रुपया के पार जा सकता है.

Exit mobile version