E-Luna
E-Luna

E-Luna: दोस्तों भारतीय बाजारों में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ती जा रही है. लेकिन जो लोग पुराने जमाने के है. उन्हें पता होगा की लूना उस जमाने के बेहतरीन बाइक थी. जो बहुत ही जल्द अब भारतीय बाजारों में आने को तैयार है. जिसको देखते ही बनता है.

यह भी पढ़ें : Royal Enfield Hunter 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जाने क्या है नया कीमत

E-Luna
E-Luna

दोस्तों लूना अब भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली है. इसको लेकर कंपनी के सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. दोस्तों कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया साईट ट्वीटर पर पोस्ट में एक विडियो को शेयर किए है. जिसमे उन्होंने लिखा ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट.

आपको बता दे की कंपनी के सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा भी कर दी है. जिसका नाम “E-Luna” रखा जाएगा. दोस्तों इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Luna काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस के तरफ से आने वाला पहला मॉडल होगा.

यह भी पढ़ें : Electric Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर हो रहा है 35 हजार रुपये की बचत, जाने तरीका

आपके जानकारी के लिए बता दे की Kinetic Luna को सबसे पहले साल 1972 में पेश किया था. और तो और ये उस समय 50 सीसी की इंजन क्षमता वाला पहला बाइक था. जिसके बाद इसे डबल प्लस, विंग्स जैसे कई नामों से पेश किया गया.