Site icon First Bharatiya

तगड़ा मुनाफा का अवसर, Tata Motors Share को खरीदने की मची होड़, नया target price से शेयर बना रॉकेट

Tata Motors Share

Tata Motors Share

Tata Motors Share अपने सभी निवेशको को मुनाफा बनाने का अभी एक अच्छा अवसर दे रही. डी-स्ट्रीट के एनालिस्ट ने अब नया target price जारी कर दिया है. अभी Tata Motors Share में इन्वेस्ट कर देने से आने वाले 1-2 महीने में अच्छा प्रॉफिट बनने की उम्मीद लगाई जा रही है. Q4 में Tata Motors ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़े: NDTV Share 10 दिन में 46% चढ़ा, रोज लग रहा अपर सर्किट, प्रॉफिट बनाने का अवसर, जाने Target Price

Tata Motors BUY रेटिंग

मार्केट एनालिसिस के अनुसार Tata Motors Share में अभी 85% BUY का सेंटिमेंट बना हुआ है. टाटा मोटर्स ने पहली बार एक तिमाही में एक लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यु बनाया है. एक तिमाही में एक लाख से ज्यादा का रेवेन्यु लाने वाली टाटा मोटर्स अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. पहले नंबर पर Reliance Industries आता है.

Q4 में Tata Motors ने किया एक लाख करोड़ का बिज़नस

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में Tata Motors ने कई शानदार कार लांच किया है. IPL 2023 में भी लगातार सभी मैच में Tata EV का एड दिखाया जा रहा था. Tata Punch EV, Tata Tiago EV साथ ही Tata Nexon EV ने भारत के कार मार्केट में धूम मचाई हुई है. FY2022 – 23 के मार्च अंतिम तिमाही Q4 में Tata Motors ने कुल 5,408 करोड़ का शुद्ध मुनाफा बनाया था.

यह भी पढ़े: Multibaggar Stocks: 5 रुपया शेयर बना 736 रुपया का, करोड़पति बने निवेशक, खरीदारी जारी, अभी और मौका

Tata Motors Share

Tata Motors Share Target Price

इस फाइनेंसियल इयर में जब से Tata Motors प्रॉफिट में आई है तब से कई मार्केट एनालिस्ट ने अपने-अपने Tata Motors Target Price देने शुरू कर दिये है. UBS ने target price 665 रुपया दिया है. वही JP Morgan के अनुसार Tata Motors का शेयर 700 के पार जा सकता है.

स्टॉक ब्रोकर sharekhan ने tata motors का target प्राइस 600 दिया है. इसके अलावा Prabhudas Lilladher ने 605 का target price दिया है.

Exit mobile version