Site icon First Bharatiya

NDTV Share 10 दिन में 46% चढ़ा, रोज लग रहा अपर सर्किट, प्रॉफिट बनाने का अवसर, जाने Target Price

NDTV Share

NDTV Share

NDTV Share के दाम 18 मई 2023 को मात्र 171 रुपया का था. उस वक्त शेयर के भाव लगातार निचे जा रहे थे. लेकिन 18 मई के बाद NDTV Share के दाम में कुल 46% की तूफानी तेजी देखने को मिली है. इस डिजिटल न्यूज़ और ब्रॉडकास्ट कंपनी के शेयर में पिछले 9 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. अभी इसका भाव 250 के पार चला गया है.

यह भी पढ़े: Multibaggar Stocks: 5 रुपया शेयर बना 736 रुपया का, करोड़पति बने निवेशक, खरीदारी जारी, अभी और मौका

सितम्बर 2022 में NDTV के भाव 545 रुपया था. तब से 17 मई 2023 तक NDTV Share में लगातार गिरावट आ रही थी. सितम्बर 2022 से मई 2023 तक इसके भाव में 68% की गिरावट आ गई थी. लेकिन अब NDTV Share के भाव फिर से उठने लगे है. हालाँकि अडानी ग्रुप की स्वामित्व वाली यह मीडिया कंपनी के रेवेन्यु में पहले के मुकाबले Q4 में गिरावट आई है.

फाइनेंसियल इयर 2022 – 23 के Q4 के NDTV के मुनाफे में 95% तगड़ी गिरावट आई है. आपको बता दें की Q3 दिसम्बर में NDTV को कुल 12.91 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. लेकिन Q4 मार्च अंतिम तिमाही में यही मुनाफा 95% गिरकर मात्र 0.59 करोड़ का रह गया है. पिछले 10 दिन से इसके भाव में तेजी आ गई है.

यह भी पढ़े: IRCTC Share में निवेश करने का बेहतरीन मौका, Q4 नतीजे उछाल, जाने Dividend और Target Price

NDTV Share

अड़ानी समूह के Adani Port Share में भी अच्छी खासी तेजी आ गई है. बाजार एनालिसिस के मुताबिक NDTV का 69% शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है. साथ ही 27% होल्डिंग रिटेल और छोटे-मोटे इन्वेस्टर्स का है. Goldman Sach के मुताबिक NDTV Share Price 400 है.

Exit mobile version