Site icon First Bharatiya

338 फ्लैट की हो रही नीलामी, 2BHK, 3BHK और 4BHK मिल रहा सरकारी रेट पर, यहाँ करे अप्लाई

E-Auction of flat and house

E-Auction of flat and house

E-Auction of flat and house: देश की राजधानी दिल्ली में एक घर होना लगभग सभी लोगो का सपना होता है. अब यह सपना साकार करने का सही वक़्त आ गया है. क्योकि दिल्ली से सटे नॉएडा में सरकार फिर से 338 फ्लैट/घर को नीलाम करने जा रही है. ये सभी घरों की नीलामी ऑनलाइन की जाएगी. अर्थार्त ई-ऑक्शन के द्वारा सभी 338 फ्लैट को नीलाम किया जाएगा.
यह भी पढ़े: IndusInd Bank कर रहा जब्त वाहनों की नीलामी, सस्ते में घर लाइए Car, Scooty, Splendor , Shine , Apache, यहाँ करे अप्लाई

नॉएडा में होगी 2BHK, 3BHK और 4BHK की नीलामी

इन 338 फ्लैट में LIG (Low Income Group), MIG (middle-income group) और HIG (higher income group) फ्लैट शामिल है. नॉएडा के अलग-अलग सेक्टर में ये सभी फ्लैट e-auction के लिए उपलब्ध है. आपको जानकारी हो की LIG फ्लैट 1BHK की नीलामी लकी ड्रा के द्वारा निकाला जायेगा. जबकि MIG और HIG फ्लैट की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी.

E-Auction of flat and house

यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

कहा करे आवेदन

नॉएडा के विभिन्न सेक्टर से ये सभी फ्लैट नीलामी के लिए आये है. नॉएडा सेक्टर 52, 62, 71, 99, 118 और 135 में सभी नीलामी वाले घर उपलब्ध है. नॉएडा प्राधिकरण ने इन फ्लैट के लिए बोली लगाने वाले लोगो को प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी है. इस वेबसाइट (noidaauthorityonline.in) पर जा कर आप सारी जानकारी ले सकते है. साथ ही सभी फ्लैट का फोटो और अन्य जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन E-Auction में हिस्सा ले सकते है.
यह भी पढ़े: सरकारी बैंक लाया जब्त घरों की नीलामी, कौड़ी का भाव बिक रहे 4BHK Flat, Property Flat Auction यहाँ करें आवेदन,

फ्लैट का साइज़ और कीमत

LIG वाले नीलामी के फ्लैट का साइज़ लगभग 66.82 वर्ग मीटर होगा. जिसका कीमत 45 से 76 लाख रुपया तक का हो सकता है. साथ ही MIG फ्लैट का साइज़ 74 से 91 sq meter होगा जिसका सरकारी रेट 66 लाख से 90 लाख तक का हो सकता है. और HIG 180 वर्ग मीटर के आकार का होगा जिसका रेट एक करोड़ से ऊपर होगा.

Exit mobile version