BMW Z4 M40i
BMW Z4 M40i

BMW Z4 M40i: दुनिया के सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनियों में से एक बीएमडब्ल्यू जिसके गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते है. जो की बहुत दिनों से बीएमडब्ल्यू भारत में कोई गाड़ी नही लॉन्च किया है. जिसके बाद अब बीएमडब्ल्यू ने जेड4 एम40आई (BMW Z4 M40i) को लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें : Tata Safari Facelift 2023: लॉन्च होने के लिए तैयार है टाटा सफारी फेसलिफ्ट, डिजाइन और इंटीरियर है बहुत ही खास

BMW Z4 M40i
BMW Z4 M40i

दोस्तों जेड4 एम40आई (BMW Z4 M40i) को लेकर कंपनी का कहना है की यह कार जून से पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा. दोस्तों बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40 (BMW Z4 M40i) की कीमत 89.30 लाख रुपये रखा गया है. जो की एक्स-शोरूम की कीमत की एक्स-शोरूम की कीमत है.

आपको बता दे की बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40 (BMW Z4 M40i) कार पर दो साल की वारंटी भी दिया जा रहा है. और इस कार को 7 कलर ऑप्शन में भारतीय बाजारों में उतारा गया है. जो की इसके कलर ऑप्शन में स्काईस्क्रेपर ग्रे और पोर्टिमाओ जैसे कलर शामिल है.
यह भी पढ़ें : Bajaj Pulsar N250 and F250: KTM और DUKE को धुल चटाने मार्केट में आ गया Bajaj का नया Racer बाइक, फीचर्स अधिक कीमत कम लुक शानदार

बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40 (BMW Z4 M40i) गाड़ी में आपको 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा. यह कार सिर्फ 4.5 सेकण्ड्स में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है. और इस गाड़ी में तीन ड्राइविंग मोड दिया गया है. जबकि इस कार में बहुत से  सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है.