Site icon First Bharatiya

Ashok Leyland share 12% उछला, होगा मोटा मुनाफा, Q4 रिजल्ट जारी, dividend का एलान, जाने target price

Ashok Leyland share

Ashok Leyland share

Ashok Leyland का FY23 के लिए आखिरी तिमाही Q4 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Ashok Leyland share फाइनेंसियल इयर 2022-23 के Q4 मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा में 17% की कमी आई है. FY23 के मार्च तिमाही का मनाफा पिछले सामान तिमाही से घट कर 751 करोड़ का रह गया है.
यह भी पढ़े: TCS को मिला 15000 करोड़ एडवांस परचेज ऑर्डर, TCS Share बना रॉकेट, जानिए target price

Ashok Leyland Dividend

भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादक कंपनी Ashok Leyland ने सभी निवेशको के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के मीटिंग के बाद Rs 2.60 प्रति share डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. Ashoka Leyland का सालाना राजस्व में वृद्धि हुई है. एनुअल रेवेन्यु में सालाना आधार में 33% का इन्क्रीमेंट हुआ है. जहा पिछले वित्तीय वर्ष 21-22 में राजस्व 8,744 करोड़ का था वही इस बार 11,626 करोड़ का रेवन्यू हो गया है.

Ashok Leyland target price

लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनी (Tata Motors Share, Mahindra Mahindra) सहित Ashoka Leyland के शेयर तेजी से ऊपर गए है. पिछले एक महीने में Ashok Leyland Share price में 12% की तेजी देखि गई है. एक महीने पहले अप्रैल में यह शेयर 135 से निचे ट्रेड कर रहा था, लेकिन अब यह 155 रुपया को छू गया है. businesstoday पर छपी एक लेख के अनुसार Ashok Leyland target price 168 रुपया दिया गया है. साथ ही स्टॉप लोस 151 रुपया का दिया गया है.
यह भी पढ़े: Vedanta Dividend: निवेशक हुए मालामाल, वेदांता दे रही 6,877 करोड़ dividend, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स किया एलान

Ashok Leyland share

Ashok Leyland Share Highlight

Exit mobile version