Site icon First Bharatiya

Mustard oil: टैक्स खत्म होते ही आसमान से जमीन पर गिरा! सरसों तेल का दाम आम लोगों को मिली बड़ी राहत

oil price

Mustard oil: दोस्तों तेल का इस्तेमाल हर घर में होता है. और इसके कीमतों को बढ़ने और घटने से आम लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव होता है. आपको बता दूँ कि सरसों के कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. इसकी जानकारी खुद कम्पनी ने लोगों ने दिया है. चलिए जानते है आखिर कितने कम हुआ है दाम.
यह भी पढ़े – कभी 88 रुपया का था hardwyn share price, आज बन गया multibaggar, खरीद कर रख लीजिये, मिलेगा बोनस शेयर

oil price

Mustard oil के प्राेड्यूसर्स ने दी जानकारी

Mustard oil Price: दरअसल सरसों के तेल में आये गिरावट की जानकारी Mustard oil कम्पनी के प्राेड्यूसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी कुमार कृष्णा ने बताया है की थौक में 103 रूपये चल रहे है जबकि आज से 3 साल पहले इसका प्राइस 80 रुपया था. लेकिन महामारी के समय यह 190 में मिल रहा था.
यह भी पढ़े – Edible Oil Price: आसमान से गिरे सोयाबीन-मूंगफली समेत कई खाने के तेल के दाम हुआ सस्ता, जानियें क्या है ताजा भाव?

पिछले साल के मुकाबले इस साल कीमत में गिरावट

Mustard oil वहीँ किसानों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है की पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 1700 रूपये कम मिल रहे है जबकि पिछले साल 2022 में 6000 से लेकर 7000 के बिच में यह बिका था. लेकिन इस बार 5000 से 6000 के बिच में ही यह बिक रही है.
यह भी पढ़े – Mustard Oil Price: बाजार में आया शुद्ध सरसों का तेल, पुरानी कीमत पर मिलेगा- यह नए तेल की खासियत

Exit mobile version