IDBI Bank Share
IDBI Bank Share

IDBI Bank Share का दो ओनर है पहला LIC और भारतीय सरकार. लेकिन अब Kotak और Watsa IDBI Bank को अधिग्रहण करने वाली है. IDBI Bank Share अब multibaggar की राह पर चल चूका है. शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह IDBI Bank Share एक कमाल का अवसर दे रही है. साथ ही इस बैंक को FY22-23 में कुल 3645 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
यह भी पढ़े: ले लीजिये Zomato Share अब इस प्राइस पर कभी नहीं लौटेगा, म्यूचुअल फंड्स सहित कई निवेशक ने किया भारी इन्वेस्टमेंट

IDBI Bank Share Target Price 2023

जैसे जैसे भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है वैसे-वैसे देश की सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक जैसे ICICI Bank , SBI , Kotak Mahindra , Bank of Baroda Share आदि के शेयर में जबरदस्त उछाल हो रही है. सरकारी बैंक IDBI Bank भी अब अपने लोवेस्ट लेवल को छोड़ कर ऊपर के तरफ उठ रही है.

फ़िलहाल शेयर के दाम 57 रूपये के आसपास चल रहे है. लेकिन कई मार्केट प्रिडिक्ट के अनुसार IDBI Bank Share Target Price 2023 78 रुपया से 90 रुपया माना जा रहा है.
यह भी पढ़े: 1 लाख बना 17 लाख, Multibagger Stock 2023, Kirloskar Electric बन गया multibaggaar, जानिए target price

IDBI Bank Share
IDBI Bank Share

यह भी पढ़े: Wipro Share Buyback: अभी ले लीजिये 15% सस्ता मिल रहा विप्रो शेयर, मोटा मुनाफा बनाने का मौका जाने मत दीजिये

IDBI Bank Share dividend 2023

फाइनेंसियल इयर 2022-23 Q4 के तिमाही में IDBI Bank ने कुल 7133 करोड़ का कारोबार किया है, इसमें बैंक को कुल 1217 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वही Q3 दिसम्बर तिमाही में 945 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था.

पुरे 8 साल बाद IDBI Bank के बोर्ड मीटिंग में इस बार (FY22-23) में dividend देने का फैसला किया है. बोर्ड ने तय किया की 1 रुपया प्रति शेयर का dividend सभी शेयर होल्डर को दिया जायेगा.

IDBI Bank Share Q4 Profit 2023 (तिमाही नतीजे)

FY22-23 में इस सरकारी बैंक को 3645 करोड़ का फायेदा हुआ है. इसके शेयर पिछले 1 साल में दोगुना हो गए है. आज से एक साल पहले जून 2022 में IDBI Bank Share प्राइस 30 रुपया के आसपास था लेकिन अभी ये 60 रूपये को छू चूका है.

FY22-23 के Q1 तिमाही june 2022 में शुद्ध 769 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वही Q2 में 776 करोड़ का मुनाफा, Q3 दिसम्बर के रिजल्ट में 945 करोड़ का मुनाफा और अंतिम तिमाही में 1217 करोड़ का मुनाफा है है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...