Site icon First Bharatiya

1 लाख बना 17 लाख, Multibagger Stock 2023, Kirloskar Electric बन गया multibaggaar, जानिए target price

Kirloskar Electric Share

Kirloskar Electric Share

Kirloskar Electric Share में अगर आपने आज से ठीक तीन वर्ष पहले मार्च 2020 में Kirloskar Electric Share के भाव 7 रूपये से भी कम थे. और आज Kirloskar Electric Share के दाम 120 रूपये से ऊपर चल रहे है. 3 साल पहले से आज तक में इसके सभी इन्वेस्टर्स के रकम 17 गुना बढ़ गए है. अगर आपने मार्च 2020 में Kirloskar Electric Share में 1 लाख का शेयर ख़रीदा होता तो आज आपके पास 17 लाख होता.
यह भी पढ़े: Multibagger stocks for 2023: आज लीजिये 1 लाख का, बन जायेगा 45 लाख, एक साल से लगातार उछाल पर

Multibagger Stock list 2023: Kirloskar Electric Share

Kirloskar Electric को साल 2020 में 45 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि FY21 -22 में कंपनी को कुल 48 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इसबार फाइनेंसियल इयर 2022 – 23 में Kirloskar Electric को 67.39 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है. जिसके पिछले एक वर्ष में Kirloskar Electric share 20 रूपये से चढ़ कर 120 रूपये तक पहुच गया है.
यह भी पढ़े: Gail India Share Price: मात्र 100 रूपये में मिल रहा है ये सरकारी शेयर, महीने में हो जायेगा दोगुना, जाने डिटेल

Kirloskar Electric Share

यह भी पढ़े: Wipro Share Buyback: अभी ले लीजिये 15% सस्ता मिल रहा विप्रो शेयर, मोटा मुनाफा बनाने का मौका जाने मत दीजिये

Kirloskar Electric Share target price 2023

आपको बता दें की Kirloskar Electric के शेयर मार्च 2023 में 65 रूपये के पास ट्रेड कर रही थी. लेकिन जैसे ही Q4 की घोषणा हुई इसके शेयर के दाम 2 ही महीने में दुगुना हो गया है. इस multibaggar share Kirloskar Electric के आधे शेयर (50%) होल्डिंग प्रोमोटर्स के पास वही रिटेल इन्वेस्टर्स भी 47% शेयर ले रखे है. एनालिस्ट का मानना है की Kirloskar Electric का 2023 का target प्राइस 200 के पार हो सकता है.

Kirloskar Electric Share profit 2023

शेयर मार्केट से सभी इन्वेस्टर्स को लगभग multibaggar share की तलाश में रहते है जो 1 साल या 2 साल के अन्दर 15 या 20 गुना दे सके. लेकिन multibaggar में जितना प्रॉफिट की उम्मीद रहती है उतना ही जोखिम भी है. इसमें नुकसान होने का भी खतरा रहता है. जैसे GUJARAT THEMIS BIOSYN Share, Suzlon Energy, VodaPhone Idea, Kirloskar Electric Share आते है. आज से 3 साल पहले 7 रूपये से नीच ट्रेड कर रहा था. किसी ने सोचा भी नही था की ये एक दिन multibaggar बन जायेगा.

Exit mobile version