IAS Yashwant Meena
IAS Yashwant Meena

IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए कई सारे लोग को बहुत सालों तक इंतजार करना होता है. एवं फिर भी कई सारे लोगों यूपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते हैं. लेकिन आज के इस खबर में राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले एक महान आईएएस यशवंत मीणा (IAS Yashwant Meena) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने यूपीएससी के परीक्षा में लगातार चार बार असफल होने के बाद भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके साल 2019 के यूपीएससी के परीक्षा के पांचवें प्रयास में पूरे ऑल इंडिया में 797 वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता के देहांत होने के बाद सौरभ पांडे ने शुरू किया UPSC की तैयारी, लगातार पांच बार फ़ैल होने के बाद भी नहीं हारा हिम्मत छठे प्रयास में मिला सफलता बना IAS अधिकारी

IAS UPSC Success Story: आईएएस यशवंत मीणा (IAS Yashwant Meena) ने अपनी इंटर क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीटेक की डिग्री हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग गए. दोस्तों हालांकि आईएएस यशवंत मीणा को लगातार चार बार यूपीएससी के परीक्षा में असफलताओं का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी हिम्मत न हारकर अपने पढ़ाई के कमजोरी को दूर करके साल 2019 के यूपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) के परीक्षा के पांचवे प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने माता-पिता सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिया.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: हर दिन 6 से 7 घंटे पढाई करके अपने गाँव की पहली आईएएस अफसर बनी सीखा सुरेंद्रन, माँ को दी सफलता का श्रेय

IKLHOP
IAS Yashwant Meena

IAS Success Story: आईएएस यशवंत मीणा (IAS Yashwant Meena) का जन्म राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) शहर में हुआ था. आईएएस यशवंत मीणा शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज थे. इन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल भी कर चुके हैं. आईएएस (IAS – Indian Administrative Service) यशवंत मीणा ने अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है. दोस्तों आपको हम बता दें कि इनकी यह सफलता अन्य कई यूपीएससी परीक्षार्थी के लिए प्रेरणा बन सकता है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: घर से बिना किसी कोचिंग की मोबाइल से ऑनलाइन क्लास करके अपने गाँव की इकलौती आईएएस बिटिया बनी Roma Srivastava