Multibagger stocks for 2023: जब बात करोड़ पति बनने की होती है तो लोग के पास कई तरह के प्लान होंते है. लेकिन सबसे आसान होता है शेयर मार्केट से करोड़पति बनना. इसमें कुछ नहीं बस एक बार एक multibagger शेयर का नाम पता चल जाये. आज हम आपके लिए एक ऐसा multibagger शेयर के बारे में बताने जा रहे है वो एक सरकारी कंपनी है जिसके फ़िलहाल 29 लाख कस्टमर है.
यह भी पढ़े: Eicher Motors Share Price में आई रैली, बुलेट की बिक्री जोड़ो पर, ले लीजिये नहीं तो इतना सस्ता अब नही मिलेगा

image 10
Multibagger stocks for 2023

यह भी पढ़े: रॉकेट की रफ़्तार से 4000 के पार जायेगा ये शेयर, मुकेश अम्बानी ने मीटिंग बुला कर दिया निर्देश, जानिए

Multibagger stocks for 2023 list

मार्केट में रैली आ चुकी है सभी लार्ज और मिड कैप कंपनी जैसे Tata Motors Share , Reliance Industries , Infosys , HDFC Bank में उछाल आ चूका है. Multibagger stocks for 2023 के इस सूचि में आज का स्टॉक है Bank of Maharashtra Share. यह एक सरकारी बैंक है.
यह भी पढ़े: जमीन से ज्यादा रिटर्न देगा ये शेयर, अभी खरीदकर रख लीजिये, 2 लाख बन जायेगा 10 लाख, रैली जारी

जिसके लगभग 2000 से ऊपर पुरे देश में शाखाएँ है. पिछले एक वर्ष (March 2022 ) लगातार इस Bank of Maharashtra Share के दाम बढ़ते जा रहे है. Q4 आखिरी तिमाही में बैंक को कुल 841 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. वहीँ दिसम्बर में 777 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

Bank of Maharashtra Share Fundamental

  • यह Multibagger stocks for 2023 एक साल पहले मार्च 2023 में 10 रूपये का था. अभी ये 30 रूपये से ऊपर चल रहा है.
  • पिछले एक महीने में Bank of Maharashtra Share में 20% का उछाल देखने को मिला है.
  • लगभग 20 हजार करोड़ की पूंजी वाली यह बैंक 90% share holding प्रमोटर्स में पास है.
  • Q1 June 2022 में 453 करोड़, Q2 सितम्बर 2022 535, Q3 दिसम्बर 22 में 777 और Q4 march 2023 841 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
  • साथ ही इस सरकारी बैंक का एसेट बढ़ कर 2,67,827 करोड़ हो गया हो.

Bank of Maharashtra Share Target 2023

दलाल स्ट्रीट के कई जानकारों का मानना है की यह एक Multibagger stocks for 2023 है. क्योकि इसका Bank of Maharashtra Share Target 2023 में 80 रुपया माना जा रहा है. साथ ही इस Multibagger stocks को लोग आने वाले पांच सालो में 1350 रुपया पर देख रहे है. अगर ये 1350 पर चला गया तो, एक लाख का share खरीदने वालो को 5 साल बाद 45 लाख हो जायेगा.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...