Site icon First Bharatiya

DMart Share Price: Q4 Results में हुआ 460 करोड़ का मुनाफा, इन्वेस्ट करने का सुनहरा मौका

DMart Share Price

DMart Share Price

DMart Share Price Fundamental Highlight

यह भी पढ़े: सरकारी कंपनी Coal India Share के इन्वेस्टर्स मालामाल, दिया dividend, पोर्टफोलियो 1000 शेयर, होगा 50 हजार profit

DMart Share Q4 Result

DMart Share Price : साल 2002 में Radhakishan Damani द्वारा स्टार्टअप आज असमान की बुलंदी को छू रहा है. मात्र 500 का शेयर 5000 के पार चला गया है. पिछले 8-10 महीने से DMart Share Price के दाम लगातार गिर रहे है. लेकिन मार्च के अंतिम हफ्ते से DMart Share price में तेजी देखने को मिल रही है. सिर्फ Dmart ही नहीं बल्कि और भी लार्ज कैप कंपनी (HDFC Bank, Eicher Motors Share , Tata Motors Ltd) के मार्च 2023 के Q4 के नतीजे अच्छे आये है.

यह भी पढ़े:


DMart Share Price

यह भी पढ़े: ICICI Bank share में उछाल , इन्वेस्ट करने का अच्छा मौका, जानिए Target Price

DMart Share FY22-23 Result

FY2022 -23 के पहले तिमाही में यानि जून 2022 में Dmart share कंपनी का कल प्रॉफिट 643 करोड़ हुआ था. जो की पिछले तिमाही से बहुत ज्यादा था. फिर पिछले साल Q2 में DMart का प्रॉफिट 643 करोड़ से बढ़ कर 686 करोड़ हो गया था. लेकिन जैसे ही Q3 के रिजल्ट आये वैसे ही कंपनी के शेयर के दाम गिरने लगे. क्योकि Q3 में दिसम्बर 2022 मात्र 590 करोड़ की प्रॉफिट हुई थी पहले के मुकाबले कम थी.

DMart Share Target price

Dmart share में अभी सेल का सेंटिमेंट बना हुआ है लेकिन कंपनी के दाम घटने से इसमे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का अच्छा मौका रहेगा. कंपनी लगातार प्रॉफिट के तरफ बढ़ रही है. अभी Dmart share के price 3600 के आसपास है , लेकिन कंपनी का जो बिज़नस स्ट्रक्चर है उससे आने वाले 5 वर्षो में शेयर 10000 से ऊपर ट्रेड कर सकता है. आपका रुपया अभी के मुकाबले तीनगुना ज्यादा हो जायेगा.

Exit mobile version