Site icon First Bharatiya

सरकारी कंपनी Coal India Share के इन्वेस्टर्स मालामाल, दिया dividend, पोर्टफोलियो 1000 शेयर, होगा 50 हजार profit

Coal India Share Price

Coal India Share Price

Coal India Share 2023 : कोयला खनन की सरकारी कंपनी Coal India ने सभी निवेशकों के लिए dividend (लाभांश) का एलान कर दिया है. हलाकि मार्च 2023 के चौथे तिमाही में coal India को दिसम्बर तिमाही के मुकाबले 17.7 प्रतिशत कम प्रॉफिट हुआ है. फिर भी सरकार ने इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़े : ICICI Bank share में उछाल , इन्वेस्ट करने का अच्छा मौका, जानिए Target Price

Coal India Share price कुछ महत्वपूर्ण और Fundamental बाते

यह भी पढ़े: 25000 बन जाएगा 25 लाख, Mahindra and Mahindra share price ने रिकॉर्ड तोडा, 40% बढ़ा स्कार्पियो का सेल

Coal India Share

यह भी पढ़े: Gail India Share Price: मात्र 100 रूपये में मिल रहा है ये सरकारी शेयर, महीने में हो जायेगा दोगुना, जाने डिटेल

Coal India Share price Target 2023

FY2022-FY2023 के आखिरी तिमाही यानि मार्च 2023 के लिए Coal India ने 38152 करोड़ का बिज़नस किया है. जिसमे से 5533 करोड़ का मुनाफा हुआ है. यह प्रॉफिट 2022 दिसम्बर तीसरे तिमाही के मुकाबले 17.7 प्रतिशत कम प्रॉफिट हुआ है. बता दें की दिसम्बर 2022 में Coal India में 7756 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. वही 2023 में कंपनी के नेट वर्थ में 10% से अधिक इजाफा हुआ है.

Coal India Share कितना dividend देगी.

FY2022-FY2023 के चौथे तिमाही के रिपोर्ट के अनुसार 4 रुपया प्रति शेयर का dividend देने का फैसला किया है. सरकारी कंपनी के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी(जैसे Reliance Industries Share , Tata Motors , Mahindra और TVS Motors के शेयर भी आने वाले 2 महीने में काफी चढ़ाव रहेगा. वही Coal India ने कंपनी ने पहले ही 15 रुपया प्रति शेयर दे चुकी है वही इससे भी पहले 5.25 रुपया का dividend सभी निवेशकों को मालामाल कर चूका है.

Exit mobile version