Upcoming Royal Enfield Bikes 2023:दोस्तों दुनिया की सबसे लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जिसकी बाइक का लुक देखते देखते ही बनता है. जैसा की आप सब जानते है की रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का बाइक भारतीय बाजारों में काफी लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें : Maruti Baleno: 5 लाख से भी कम कीमत में अपने घर ले जाए मारुती की यह चमचमाती कार खासियत जान खुश हो जायेंगे आप
Royal Enfield लाने जा रही है धाकर बाइक्स
अब खबर आ रही है की रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही कई नई बाइक को भारतीय बाजारों में लाने वाले है यानी की लॉन्चिंग होने वाली है. बता दे की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) इसी साल लॉन्च होने वाली है. दोस्तों इस बाइक में 349cc इंजन मिलेगा.
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: BMW ने लॉन्च कर दी दुनिया की सबसे सस्ती SUV कार कीमत और फीचर्स जान आप भी हो जायेंगे खुश!
Royal Enfield अपने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भी जल्द मार्केट में उतारने वाली है
आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को भारत में लाने के लिए कंपनी बहुत दिनों से टेस्टिंग कर रही है. सबसे खास बात यह है की रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) में आपको मेटियर 650 वाला पावरट्रेन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Ather 450X Gen: अब पहले जैसा बिलकुल नहीं रहा एथर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बदल गया पूरा लुक समझिये कैसे?
रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर ट्यूबलेस टायर्स के साथ आने वाला है
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जिस बाइक को मार्केट में लाने वाली है उसका नाम रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) है. दोस्तों रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बहुत ही जल्द इस बाइक को लॉन्च कर सकते है. बताया जा रहा है की यह बाइक रेस-स्पेक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) के साथ आने वाला है.
यह भी पढ़ें : मात्र ₹18000 में Honda Activa ले जाए अपनी घर इसके सामने बड़ी-बड़ी गाड़िया फेल जानिये खूबियाँ