Site icon First Bharatiya

सरकारी बैंक लाया जब्त घरों की नीलामी, कौड़ी का भाव बिक रहे 4BHK Flat, Property Flat Auction यहाँ करें आवेदन,

Property Flat Auction

Property Flat Auction

Property Flat Auction के कुछ हाइलाइट्स

यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

Property Flat Auction कब होगा

Property Flat Auction : अगर आप सस्ते रेट पर फ्लैट (flat) या घर खरीदने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए फायेदेमंद साबित होगा. समय से क़िस्त नहीं चुकाने पर बैंक उस प्रॉपर्टी को जब्त कर लेती है. कभी जब्त किये हुए वाहन की नीलामी होती है तो कभी प्रॉपर्टी की . इसीलिए देश की सरकारी बैंक लोगो को सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार देश की सभी सरकारी बैंक लगभग 5 लाख जब्त किये हुए flat या फिर घर को नीलाम करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने तैयार भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े: Indusind Bank नीलाम कर रही जब्त की हुई वाहन, मिल रहा 90 हजार में चमचमाती कार और 21 हज़ार में बाइक, ऐसे करे अप्लाई

Property Flat Auction

Property Flat Auction कैसे करे आवेदन

देश में सस्ता प्रॉपर्टी (property) खरीदना कोई आसान काम नहीं रहा है. काफी जगह भटकने के बाद लोगो को एक सही और सस्ता प्रॉपर्टी मिलता है. लेकिन अब सरकारी बैंक द्वारा जब्त किये गए घर आसानी से एक मोबाइल एप के जरिये आप खरीद पायेगे. ये वो प्रॉपर्टी या घर होता है जो जिसका EMI समय से नही चुकाया गया है. जो बैंक से लोन ले कर घर खरीदते है लेकिन किसी कारण वश वो क़िस्त चुकाने में असमर्थ हो जाते है ऐसे परिस्थिति में बैंक उस घर को अपने अधीन ले लेती है और बाद में उसको नीलाम करके रकम का वसूली करती है.
यह भी पढ़े: बिहार में पकड़ाए गए वाहन की होगी नीलामी इस जगह पर मिलेगा पूरा जानकारी जानिये पूरा ब्यौरा

Property Flat E- Auction कहाँ होगी.

देश के सभी सरकारी बैंक को मिला कर कुल 5 लाख से अधिक घर नीलामी के लिए तैयार है. अब सरकार चाहती है इन प्रॉपर्टी का जानकारी एक मोबाइल एप पर उपलब्ध हो , इसके लिए वो एक सेंट्रलाइज्ड मोबाइल एप बना रही है. जिसके माध्यम से सभी घरों की E- Auction किया जायेगा. पहले से ही eBkray नामक पोर्टल पर सभी इनफार्मेशन दिए गए है. जहाँ पर प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी जैसे फोटो, विडियो, प्रॉपर्टी सम्बन्धी जानकारी सभी दिए हुए है.

Exit mobile version