Site icon First Bharatiya

Tata Tiago EV 2023 : मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही है यह इलेक्ट्रिक कार, खूबियां देख आप भी खरीद लेंगे

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV 2023भारत की सबसे लोकप्रिय कार बनाने वाली कंपनी यानी की Tata Motors जिसकी कार की भारत में खूब डिमांड रहती है. लेकिन Tata Motors ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है की उन्होंने ग्राहकों को 10,000 Tiago EV (टियागो ईवी) डिलीवर किए हैं.
यह भी पढ़ें : टाटा साहब का कमाल! : हवा में खराब हो गयी थी प्लेन फिर भी अपने दम कराई सेफ़ लैंडिंग

Image Credit – Tata Motors

टाटा टियागो ईवी की सबसे नई कार कौन सी है

दोस्तों Tata Motors को ये मुकाम हासिल करने में सिर्फ चार महीने लगे. बताया जा रहा है की Tata Motors की Tiago EV भारतीय बाजारों में सबसे तेज बुक की गई इलेक्ट्रिक वाहन थी. जिसने केवल एक दिन में 10,000 बुकिंग कर ली. जबकि दिसंबर 2022 तक 20,000 Tata Tiago EV की बुकिंग हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें : Ford ने किया था Tata का अपमान, 9 साल बाद रतन टाटा ने लिया ऐसा बदला कि Ford को कहना पड़ा Thank You

Image Credit – Tata Motors

Tata Tiago EV की सेफ्टी रेटिंग कितनी है?

वही दोस्तों अगर इसकी कीमत की बात करे तो Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन सबसे अहम बात यह है की बड़े बैटरी पैक वाले Tata Tiago EV की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जो की बहुत ही बढ़िया है.
यह भी पढ़ें : Reliance vs Tata: टाटा ग्रुप की झोली में बिगबास्केट, अब रीटेल में मुकेश अंबानी से होगी सीधी टक्कर

Image Credit – Tata Motors

Tata Tiago EV में बैटरी कौन सी कंपनी की है

आपको बता दे की Tata Tiago EV दो लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है. और सबसे अहम बात यह है की इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 250 किमी की रेंज दे सकती है. दोस्तों Tata Tiago EV मैगनेट सिंक्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें : रातो-रात घट गया Tata Nexon का दाम अब मात्र इतने रूपये में अपने घर ले जाए यह कार, जानिये क्या है खासियत…

Image Credit – Tata Motors

Exit mobile version