Site icon First Bharatiya

RBI ने Credit Card के नियम में किया बदलाव, महीने भर कीजिये शोपिंग, नो टेंशन, लेकिन पहले जान लें नया नियम

credit card new rule

credit card new rule

Credit Card का नया नियम : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में आर्थिक सहूलियत लाने के लिए लगातार नए नए नियम बनाती रहती है. हाल ही में RBI ने credit card को UPI से लिंक करने पर अपनी सहमती दे दी है. इसका यह मतलब हुआ की जो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है उनको क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट ट्रान्सफर करने पर अकाउंट में राशी डेबिट नहीं होगी. उसे आप महीने के अंत में आराम से पेमेंट कर सकते है.
यह भी पढ़े: 1001 दिन वाला यह FD स्कीम जान कर खिल उठेंगे आपके चेहरे, मई 2023 में इस बैंक ने बढ़ा दिए है इंटरेस्ट रेट, भीड़ बढ़ने से पहले करा लें FD

Credit Card UPI लिंक की कुछ खास बाते

यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

credit card new rule

यह भी पढ़े: HDFC Bank merger को मिली मंजूरी, HDFC ग्राहकों पर होगा क्या असर ? खाताधारक को होगा क्या फयेदा ? जानिए.

RuPay credit card को UPI से पेमेंट के क्या फायेदे है ?

Credit Card का नया नियम : RBI ने बैंक के ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी सुविधा को मंजूरी दे दिया है. इससे अगर आपके पास लिक्विड नहीं है या फिर अकाउंट में बैलेंस नहीं है तब भी UPI के App Paytm, PhonePe और Google Pay को RuPay credit card से लिंक कर के अपना शौपिंग कंटिन्यू रख सकते है. बाद में जब क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा तो एक ही बार महीने के बिलिंग साइकिल पर पेमेंट पूरा कर देना है.

.Rupay credit card को UPI App Paytm, PhonePe और Google Pay को कैसे लिंक करें ?

  1. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से BHIM UPI को डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद BHIM UPI पर अपने आप को रजिस्टर करा लें.
  3. फिर वहां पर दो आप्शन आयेंगे पहला अपने बैंक खाता को जोड़े और दूसरा अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करे.
  4. वहां पर आप क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर लीजिये., फिर RuPay आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
  5. फिर अपने RuPay क्रेडिट कार्ड की जानकारी फिल करके सबमिट कर दे.

Exit mobile version