Site icon First Bharatiya

1001 दिन वाला यह FD स्कीम जान कर खिल उठेंगे आपके चेहरे, मई 2023 में इस बैंक ने बढ़ा दिए है इंटरेस्ट रेट, भीड़ बढ़ने से पहले करा लें FD

Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rate

Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rate

Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rate: हमारे देश में रुपया से रुपया बनाने का बहुत कम साधन है. हमारे देश में आम आदमी के लिए पैसा से पैसा बनाने का बस गिना चुना रास्ता है. एक FD (fixed deposit) और दूसरा share market का निवेश है. फिक्स्ड डिपाजिट के लिए कई सारी फाइनेंस कंपनी खुली हुई है. जिसमे से Unity Small Finance Bank भी एक है. लेकिन विदेशो में कई तरह के इन्वेस्टमेंट स्कीम होते है , जिसमे वहां के लोग अपना जमा पूंजी निवेश करके खूब सारा पैसा बनाते है.

Unity Small Finance Bank FD rate के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु.

Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rate

सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा व्याज

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपाजिट में एक से बढ़ कर एक समय अवधी के लिए FD की व्यवस्था की गई. जहाँ दुसरे फाइनेंस कंपनी जैसे Post Office TD scheme, Bajaj Finance FD, HDFC Bank FD rate और Small Finance Bank भी लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने व्याज दर को बढ़ा दिया है. लेकिन यूनिटी स्माल फाइनेंस ने सीनियर सिटीजन के लिए जो 9.5% का व्याज दिया है वो सबसे ज्यादा है.

सभी समय अवधी के लिए अलग-अलग व्याज दर

इस फाइनेंस कंपनी में 7 दिन से लेकर 10 साल तक लिए फिक्स्ड डिपाजिट किया जा सकता है. सबसे कम अवधी के लिए 7 दिन से 14 दिन के लिए 4.5% के दर से FD होता है. साथ ही सबसे ज्यादा 5 साल से 10 साल के लिए fixed डिपाजिट होता है जिसमे 7% का व्याज ग्राहकों को यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक देता है.

Exit mobile version