Site icon First Bharatiya

जमीन से ज्यादा रिटर्न देगा ये शेयर, अभी खरीदकर रख लीजिये, 2 लाख बन जायेगा 10 लाख, रैली जारी

Paytm Share Price 2023

Paytm Share Price 2023

Paytm Share Price 2023 : जब नवम्बर 2021 में Paytm का शेयर 1955 रुपया पर लांच हुआ था , तब किसी ने सोचा भी नहीं था की इस शेयर का 1 साल के अन्दर ही बुरा हाल होगा. लोगो के करोड़ो रूपये रातो-रात डूब गए थे. अब ये शेयर 700 से 600 के बिच में ट्रेड करता रहता है. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले कुछ महीने में Paytm में तगड़ा उछाल आने वाला है.
यह भी पढ़े: 1 लाख बन जायेगा 3 लाख, Mahindra के इस शेयर को अभी खरीद लीजिये, तीन गुना रिटर्न और देगा 300% डिविडेंड

Paytm Share 2023 के मुख्य बिंदु

यह भी पढ़े: Tata के इस शेयर में डालिए 1 लाख कुछ ही दिन में हो जायेगें 2 लाख, जबरदस्त उछाल होने को है, दाम बढ़ने से पहले ख़रीदे लें

credit: paytm

यह भी पढ़े: Tata के इस शेयर में डालिए 1 लाख, महीने दिन के अन्दर हो जायेगा 1.5 लाख, जबरदस्त उछाल के साथ बढ़ रहा शेयर

Paytm share 2023 में कितना प्रॉफिट होगा.

आपको बता दें की पिछले 6 महीने से paytm के शेयर में रैली जारी है. आज से 6 महीने पहले नवम्बर 2023 में इसका दाम 440 से कम था लेकिन सभी इन्वेस्टर्स और विदेशी इन्वेस्टर्स का इस कंपनी पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. इसीलिए पिछले 6 महीने से लगातार यह ऊपर के तरफ उठ रही है. फ़िलहाल इसका भाव 720 से ऊपर चल रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह आने वाले समय या साल में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. अगर आप 2 लाख के आसपास निवेश करने का सोच रहे है तो यह 8-10 लाख में भी बदल सकता है.
यह भी पढ़े:

शेयर मार्केट का क्या रहेगा हाल

वित्तीय वर्ष की शुरुआत तो अच्छी हुई है. लगभग सभी स्टॉक में बुलिस नेचर देखने को मिल रहा है. चाहे वो Tata group के शेयर हो या Mahindra group की Mahindra and Mahindra Financial Svcs Ltd M&MFIN share. सभी में पिछले 3 महीने से तेजी देखि जा रही है. Paytm का शेयर भी उसी रैली का हिस्सा हो गया है. मार्केट एनालिस्ट की माने तो paytm में अभी 83% लोग purchase का मन बना रहे है. वही 17% लोग होल्ड कर रहे है.
यह भी पढ़े: 18 महीने वाले FD पर मिल रहा special व्याज दर, मई महीने से नया इंटरेस्ट रेट लागु, होगा अच्छा मुनाफा, बैंक में लगी भीड़

क्या पेटीएम घाटे में है?

जी हाँ दोस्तों paytm एक लोस मेकिंग कंपनी है. मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंसियल साल 2022 – 2023 में paytm को लगभग ₹1,776 करोड़ का घट हुआ था. लेकिन यह नुकसान वित्तीय वर्ष 2021-2022 की तुलना में काफी कम है. इसीलिए लिए अब 2023 – 2024 में साल में नुकसान और कम होने के संकेत मिल रहे है. साथ ही Foreign Institutional investors का साथ मिलता रहा तो यह शेयर किसी जमीन में इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

Exit mobile version