Site icon First Bharatiya

Tata के इस शेयर में डालिए 1 लाख कुछ ही दिन में हो जायेगें 2 लाख, जबरदस्त उछाल होने को है, दाम बढ़ने से पहले ख़रीदे लें

tata power share price

tata power share price

यह भी पढ़े: Tata के इस शेयर में डालिए 1 लाख, महीने दिन के अन्दर हो जायेगा 1.5 लाख, जबरदस्त उछाल के साथ बढ़ रहा शेयर

Tata Power Share Price कितना बढेगा

Tata Power Share Price : बिज़नस क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त करने में टाटा का कोई मुकाबला नहीं है. टाटा ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी ग्रुप है. इस ग्रुप में कुल 30 बहुराष्ट्रीय कंपनिया चलती है. जिसमे Tata Steel, Tata Motors , TCS इत्यादी शामिल है. टाटा पॉवर भी उसी में से एक उर्जा कंपनी है. टाटा पॉवर के शेयर भी काफी दमदार है. इसके शेयर होल्डर हमेशा प्रॉफिट में ही रहे है. फिर से टाटा पॉवर में जबरदस्त उछाल आने वाला है. आइये जानते है.
यह भी पढ़े:Post office FD scheme 2023 से आपको रातों-रात मिलेगा तगड़ा रिटर्न, भीड़ बढ़ने से पहले करे अप्लाई

Tata Power Share में कितना हो मुनाफा

टाटा पॉवर भारत के सबसे बड़े उर्जा प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में एक है और इसकी संपत्ति और उत्पादन समूह कई विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। कंपनी लगातार मनाफा कमा रही है. जिसका फायेदा डायरेक्ट पॉवर के इन्वेस्टर्स को हो रहा है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो टाटा पॉवर में जबरदस्त उछाल आने वाला है. अगर अभी इसमे एक लाख रूपया डाल दिया जाये तो कुछ ही महीने में यह 2 लाख में बदल सकता है.
यह भी पढ़े: Post Office TD scheme 2023: भूल जाएये FD, अपने रकम को कीजिये TD, मिलेगा 10 लाख का 14 लाख, जाने कैसे

credit: tata group

यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

Tata Power कितनी पुरानी कंपनी है.

यह एक 103 साल पुराणी कंपनी है. इसकी स्थापना 18 September 1919; 103 साल पहले की गई थी. Dorabji Tata टाटा पॉवर के सस्थापक है. साल 2022 अप्रैल में इसकी प्राइस 300 के पास पहुच गई थी. हलाकि तब से ये लगातार गिर रही है और फ़िलहाल 200 के आसपास ऊपर निचे करती रहती है. लेकिन आगे वाला वक्त टाटा पॉवर का होने जा रहा है. इस साल के अंत तक ये फिर से 300 के पार जा सकती है.

टाटा पॉवर के कितना कर्ज है ?

साल 2022 में टाटा पॉवर पर 46,708 करोड़ का कर्ज था. जो अब लगातार बढ़ रहा है. फ़िलहाल इसपर 51,195 करोड़ का कर्ज है. इसकी प्रति वर्ष कमी अच्छी हो रही है . पिछले तिमाही में Mar 2023 में 13325.30 करोड़ का इनकम हुआ है. इससे पहले दिसम्बर 2022 में 14401 करोड़ का मनाफा हुआ है. कपानी की ग्रोथ लगातार हो रही है. उम्मीद यही जताई जा रही है की 2023 में यह 300 के पर होगी.

Exit mobile version