Site icon First Bharatiya

Indusind Bank नीलाम कर रही जब्त की हुई वाहन, मिल रहा 90 हजार में चमचमाती कार और 21 हज़ार में बाइक, ऐसे करे अप्लाई

IndusInd बैंक भी पुरानी जब्त की हुई वाहन को नीलाम

IndusInd बैंक भी पुरानी जब्त की हुई वाहन को नीलाम

अक्सर जरुरत मंद लोग अपने नए वाहन खरीदते समय बैंक से लोन ले लेते है और समय से नहीं चूका पाते है. ऐसी स्थिति में बैंक वह गाड़ी को जब्त कर लेती है. और बाद में उसे आम नागरिक के बिच में नीलाम करके उसका मूलधन चुकाती है. देश के प्रसिद्द बैंक IndusInd बैंक भी पुरानी जब्त की हुई वाहन को नीलाम करने जा रही है.
यह भी पढ़े: Bajaj Finance FD 2023 दे रहा है जबरदस्त मुनाफा, मिलगा तगड़ा व्याज, बिच में पैसा निकलने पर भी FD नहीं टूटेगा, जानिए

जानकारी के मुताबिक आपको लगभग 21 हज़ार की बाइक या स्कूटी मिल जाएगी. साथ ही अगर आपको कार लेना है तो उसकी कीमत लगभग 90 हज़ार से 1.5 लाख रुपया तक होती है.

यह भी पढ़े: Flying electric car: घर के छत से उड़ कर अब पहुचिये ऑफिस, नो ट्रैफिक, आ गई उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए

इस नीलामी में हिस्सा लेने वालो के लिए बैंक वाहन की पूरी जिम्मेदारी लेता है.

यह भी पढ़े: Honda Shine 100: होंडो के इस बाइक के माइलेज के सामने फीकी पर जाती जाती है Hero Splendor, कीमत बहुत ही कम

credit: aajtak

जिन लोगो को सस्ते में कार या बीके एवं लड़कियों वाली स्कूटी खरीदनी है तो वो इस नीलामी में हिस्सा लेकर आसानी से खरीद सकते है. इसके लिए आपको कुछ सरकारी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसमे काफी सबसे दामो पर चार पहिया और 2 पहिया वाहन खरीद सकते है. सभी गाड़ियों पर लगभग 40% का डिस्काउंट होता है.

यह प्रक्रिया Indusind बैंक की ऑटोमोबाइल सेगमेंट Indus easy wheels platform के तहत की जाती है. इस नीलामी प्रक्रिया का पूरा लेख 3 दिन पहले बैंक सूचित कर देती है. इच्छुक व्यक्ति बैंक विजिट कर के आवेदन कर के नीलामी की समय उपस्थित हो कर इसका लाभ उठा सकते है.

Exit mobile version