Site icon First Bharatiya

Flying electric car: घर के छत से उड़ कर अब पहुचिये ऑफिस, नो ट्रैफिक, आ गई उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए

Flying electric car

Flying electric car

Flying electric car: दुनिया का भविष्य अब इलेक्ट्रिक वाहन होने जा रहा है, इसीलिए आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इसका सबसे बड़ा इसका कारण पर्यावरण और ऊर्जा है। इसी कड़ी में दुनिया में अब flying electric car की शुरुआत हो चुकी है. अब आप अपने घर के छत पर से उड़ कर डायरेक्ट ऑफिस जा सकते है.
यह भी पढ़े: Kabira Mobility KM 3000 : Ola, TVS , Bajaj, Hero कोई नहीं टिकेगा KM500 इलेक्ट्रिक बाइक के आगे, युवाओ को भाया इसका लुक

Flying electric car Jetson One की खूबी और खासियत

यह भी पढ़े: Top Wheelers: भारत में सबसे ज्यादा बिकता है ये बाइक्स, बिक्री देख आप भी खरीदना चाहेंगे

credit: jetson one

यह flying electric car Jetson One नमक एक कंपनी बना रही है. यह Jetson One पोलैंड की कंपनी है. यह उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार फ़िलहाल विदेशो में चलती है. भारत में इसे लांच नहीं किया गया है. आगे वाले समय में जैसे भरमार इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, वैसे ही जगह जगह इलेक्ट्रिक कार दिखेगी.
यह भी पढ़े: Honda Shine 100: होंडो के इस बाइक के माइलेज के सामने फीकी पर जाती जाती है Hero Splendor, कीमत बहुत ही कम

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इलेक्ट्रिक कार उड़ जाएँ तो कितना मज़ा आने लगेगा ? लेकिन अब यह सच हो चूका है. इस flying electric car की बनावट ड्रोन जैसी है. इसमे सवारी करने के लिए आपको हैमलेट भी पहनने होते है. ये टेक ऑफ नहीं करती ये कार डायरेक्ट आपको उचाई पर ले जाती है. फिर वह से आगे बढती है.

Exit mobile version