Flying electric car
Flying electric car

Flying electric car: दुनिया का भविष्य अब इलेक्ट्रिक वाहन होने जा रहा है, इसीलिए आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इसका सबसे बड़ा इसका कारण पर्यावरण और ऊर्जा है। इसी कड़ी में दुनिया में अब flying electric car की शुरुआत हो चुकी है. अब आप अपने घर के छत पर से उड़ कर डायरेक्ट ऑफिस जा सकते है.
यह भी पढ़े: Kabira Mobility KM 3000 : Ola, TVS , Bajaj, Hero कोई नहीं टिकेगा KM500 इलेक्ट्रिक बाइक के आगे, युवाओ को भाया इसका लुक

Also read: Bajaj Platina to Outshine Hero Splendor in the Market with Powerful Engine and Stylish Look

Flying electric car Jetson One की खूबी और खासियत

  • Jetson One कंपनी की यह Flying electric car 1500 फिट की ऊचाई पर उडान भर सकता है.
  • इसमे एक ही आदमी यात्रा कर सकता है. जो की इसका पायलट होगा.
  • Flying electric car का प्राइस 6.5 लाख होती है.
  • इसका वजन 86 किलो होता है.
  • इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार से आप लगातार 20 मिनट तक का उडान भर सकते है .
  • इसकी टॉप स्पीड 102 km/hr होती है. यह काफी स्मूथ उडान भरती है.

यह भी पढ़े: Top Wheelers: भारत में सबसे ज्यादा बिकता है ये बाइक्स, बिक्री देख आप भी खरीदना चाहेंगे

Also read: Creta’s Band Gets A Charming Look from Mahindra XUV300, Check the Price

Flying electric car
credit: jetson one

यह flying electric car Jetson One नमक एक कंपनी बना रही है. यह Jetson One पोलैंड की कंपनी है. यह उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार फ़िलहाल विदेशो में चलती है. भारत में इसे लांच नहीं किया गया है. आगे वाले समय में जैसे भरमार इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, वैसे ही जगह जगह इलेक्ट्रिक कार दिखेगी.
यह भी पढ़े: Honda Shine 100: होंडो के इस बाइक के माइलेज के सामने फीकी पर जाती जाती है Hero Splendor, कीमत बहुत ही कम

Also read: Price: 3.47 Lakhs INR, Range of 1200Km on Single Charge, Lifetime Savings on Petrol and Diesel

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इलेक्ट्रिक कार उड़ जाएँ तो कितना मज़ा आने लगेगा ? लेकिन अब यह सच हो चूका है. इस flying electric car की बनावट ड्रोन जैसी है. इसमे सवारी करने के लिए आपको हैमलेट भी पहनने होते है. ये टेक ऑफ नहीं करती ये कार डायरेक्ट आपको उचाई पर ले जाती है. फिर वह से आगे बढती है.

Also read: The Mini Fortuner Impresses on Mahindra, with 27Kmpl Mileage and Amazing Features – Check the Price