Top Wheelers in india: दोस्तों अभी के समय में हर किसी का सपना होता है की उसके पास एक सस्ती बाइक हो जिससे वो कही आ जा सके. दोस्तों आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है की देश में सबसे ज्यादा कौन सा बाइक बिकता है. यानी की देश में साल 2022-2023 में बिकने वाले दोपहिया बाइक के बारे में.
यह भी पढ़ें: Honda Shine 100: होंडो के इस बाइक के माइलेज के सामने फीकी पर जाती जाती है Hero Splendor, कीमत बहुत ही कम
भारत में ये बाइक्स बिका है सबसे ज्यादा
- दोस्तों भारत में Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक है.
- इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा है जिसकी मार्केट में खूब डिमांड रहती है.
- जबकि Hero HF Deluxe भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है.
आपको बता दे की भारत में सबसे अधिक Hero Splendor बाइक की सेल होती है. दोस्तों मीडिया में चल रही खबरों की माने तो साल 2022-23 में इस कंपनी ने 32.56 लाख यूनिट्स की बिक्री की सेल की है जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.
यह भी पढ़ें: Honda Shine Electric Motorcycle : लांच होने वाली है हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक, 700cc का इंजन, जाने कीमत और फीचर
दोस्तों भारत में सबसे अधिक बाइक बिकने के लिस्ट दूसरा नंबर आता है Honda Activa का जिसकी बाइक की भाड़ी संख्या में डिमांड रहती है. आपके जानकारी के लिए बता दे की साल 2022-23 में Honda Activa ने 12.09 लाख यूनिट बेचीं. जो की बहुत ही बड़ी रिकॉर्ड है.