Shashan Mishra IAS
Shashan Mishra IAS

IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं है अगर आपके घर के आर्थिक हालात सही नहीं है तो ये सफर और मुश्किल हो जाता है. दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है ऐसे ही एक शख्स जिनका नाम शशांक मिश्रा(Shashank Mishra) है वो उत्तरप्रदेश के मेरठ के रहने वाले है.

Also read: IAS Story: Abandoned MBBS halfway, used YouTube for UPSC prep, became an officer in just 4 months through self-study on first try.

Blank 5 Grids Collage 63

IAS Success Story shashank mishra: दोस्तों वैसे तो संघर्ष हर किसी के जीवन में थोडा बहुत होता है. लेकिन शशांक मिश्रा(Shashank Mishra) का पूरा जीवन संघर्षो से भरा हुआ है. दोस्तों इनके ऊपर दुःख का पहाड़ तब टूट गया जब छोटी सी उम्र में ही इनके पिता इन्हें छोड़कर इस दुनिया से चले गए. उसके बाद तो शशांक मिश्रा(Shashank Mishra) पूरी तरह टूट गए.

Also read: Success Story: How did a farmer manage to generate Rs 4 crore in a mere 45-day span?”

IAS Success Story in hindi: दोस्तों जब इनके पिताजी इस दुनिया को छोड़कर चले गए तब घर की साड़ी किम्मेदारी इनके ऊपर आ गई लेकिन ये कभी भी कितनी भी खराब प्रस्थिति में हार नहीं माने और लगातार मेहनत करते रहे दोस्तों बहुत सारे परेशानी को झेलकर शशांक मिश्रा(Shashank Mishra) ने लगातार 2 साल तक यूपीएससी की तैयारी की.

Also read: Success Story: With passion, everything’s achievable: Discover the inspiring journey of IPS Preeti to success.

वो कहते है न अगर आपके अन्दर हौसला जिंदा हो तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वही हुआ है शशांक मिश्रा(Shashank Mishra) के साथ उन्होंने यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की एग्जाम में टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. और अपने श्रेधेय पिताजी के सपने को भी साकार किया.

Also read: Mechanic dad, 8th grade-educated mom, attended public school, crafted his success journey, and rose to be an IAS officer.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...