Mohammed Shami: पंजाब किंग्स के मालिक Preity Zinta से Mohammed Shami को मिलने पर फैन्स ने लिए मज़े, ‘लगता है शमी भाई के प्यार में’

Preity Zinta Meets Mohammed Shami: आईपीएल का सीजन शुरू हो गया है 15 से अधिक मैच भी खत्म हो चुके है. वहीँ आईपीएल के इस 16वें सीजन के 18वां मुकाबला गुजरात और पंजाब के बिच था जहाँ से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जी हाँ दोस्तों दरअसल वो तस्वीर Mohammed Shami और प्रीति जिंटा की है.

दोस्तों गुजरात और पंजाब के बिच मैच था और उस मैच को देखने के लिए पंजाब टीम के मालिक प्रीति जिंटा भी पंहुची हुई थी स्टेडियम साथ में सोनू सूद भी नज़र आ रहे थे. लेकिन आपको बता दूँ की मैच खत्म होने के बाद शमी और प्रीति जिंटा एक दुसरे से मिले भी जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

और दोस्तों फैन्स इस तस्वीर को शेयर करके इसका खूब मज़े ले रहे है. वहीँ अगर हम उस दिन के मैच के बारे में बात करें तो पंजाब हार गई थी और गुजरात ने १८वें ओवर में ही यह मुकाबला पंजाब से जीत गई थी. लेकिन टीम भले ही मैच हार गया लेकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर वही मुस्कान देखने को मिला.