UHTYYT

Kolkata Knight Riders VS Sunrisers Hyderabad: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वां मैच KKR और SRH के बिच था जहाँ हैदराबाद ने ब्रूक के शानदार शतक से जीत हाशिल की. वहीँ KKR के टीम जीत के करीब तो पंहुच गई लेकिन मैच जीत नहीं पाई.

Also read: World Cup 2023: Irfan Pathan predicted, these 4 teams will play the semi-finals of the World Cup 2023! India’s biggest enemies outside

अगर हम कल यानी की शुक्रवार 14 अप्रैल की बात करें तो KKR vs SRH के बीच में मैच था. हैदराबाद पहले बल्लेबाजी की जिसमें हैदराबाद के तरफ से उनके ओपनर बल्लेबाज़ ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की और इस सीजन का पहला शतक पूरा किया. वहीँ हैदराबाद के कप्तान मार्कराम ने भी अपना पचासा पूरा किया. और यह मैच KKR हार गई.

Also read: Fans in for a surprise: Shikhar Dhawan to announce retirement dates imminently

वहीँ हैदराबाद के विशाल 228 रन का पीछा करने उतरी मैदान में KKR के टीम 205 पर ही ढेर हो गई कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक रन बनाये KKR के कप्तान नितीश राणा ने जिन्होंने 182 की स्ट्राइक रेट से शानदार 41 बॉल पर शानदार 75 रनों की पारी खेली.

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

जिसमें 5 चौके और 6 शानदार गगनचुम्बी छक्के शामिल थे. लेकिन उसके बाबजूद भी KKR यह मैच हैदराबाद से हार गई और हार के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा की हमारे द्वारा गेंदबाजी अच्छी नहीं हुई वहीँ उन्होंने यह भी कहा की रिकू ने शानदार बल्लेबाज़ी की इससे ख़ुशी हू.

Also read: World Cup 2023: Former Pakistan Captain Predicts: Team That Beats India Likely to Win World Cup – A Bold Statement

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...