5y5h

Urvashi Rautela Viral Video: दोस्तों आज के समय में उर्वशी रौतेला किसी परिचय का मोहताज नहीं है. जी हाँ दोस्तों उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ जब उनकी अफेयर के चर्चे टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के साथ होने लगी. लेकिन आज तक इन दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं किया है की इन दोनों के एक दुसरे से अफेयर चल रहा है.

Also read: IND vs NEP Live Stream: Details on watching the India vs. Nepal Asian Games match live

लेकिन दोस्तों एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें खरव स्थिति में चल रही दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पंहुची उर्वशी रौतेला जहाँ ऋषभ पंत के फैन्स ने उन्हें देखकर कुछ ऐसा कारनामा किया जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Also read: Dominant bowler ousts Yuzvendra Chahal from Team India after multiple wickets in one over; set to play all formats

आपको बता दूँ की जब डेविड वार्नर छक्के पर छक्के लगा रहे थे तब उर्वशी रौतेला के चेहरे पर काफी ख़ुशी और मुस्कान देखने को मिल रही थी लेकिन इसी बिच फैन्स भी मजा लेने में पीछे नहीं हटे और भरे मैदान में ऋषभ-ऋषभ के नारे लगाने लगे जिसके बाद उर्वशी के चेहरे का एक्सप्रेशन बदलने लगा.

Also read: ICC Cricket World Cup 2023: Ex-Indian Captain joins Afghanistan team, assigned significant role for World Cup

हलांकि इन दिनों दिल्ली का का स्थिति उतना अच्छा नहीं चला रहा है DC को उसके पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी काफी महशुश हो रही है. क्यूंकि 16वें सीजन में दिल्ली अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पैदान पर है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...