दोस्तों हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच टिन वनडे मैचों की सीरिज हुई थी. जिसमें टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दूँ की भारत मात्र एक मुकाबला बड़ी मुश्किल से जीत पाई. और लगातार दो मैच हारकर यह सीरिज गवां दी.
लेकिन दोस्तों इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे अगर खराब परदर्शन किसी का रहा तो वह खिलाड़ी है सूर्य कुमार यादव जी हाँ दोस्तों आपको बता सूर्यकुमार यादव इस सीरिज में एक भी मुकाबले में अपना खता नहीं खोल पाए और अपने नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिए.
लेकिन सीरिज खत्म होनेके बाद इस पर सभी दिग्गज ने अपना बयान दिया है आपको बात दूँ की टीम इंडिया के पूर्व खतरनाक खिलाड़ी युवराज सिंह ने सूर्य कुमार यादव की तारफ करते हुए उन्होंने कहा है की मुझे पूरा विशवास गई की सूर्या एक दिन जरूर चमकेगा. और उन्होंने अपने बातिन में आगे कहा की प्रत्येक खिलाड़ी के करियर में उतार-चढाव आते है इनसे उनको घबराना नहीं चाहिए.