Site icon First Bharatiya

Ather 450X Gen: अब पहले जैसा बिलकुल नहीं रहा एथर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बदल गया पूरा लुक समझिये कैसे?

yu6yj

दोस्तों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिन्हें हाल ही में नए जेनरेशन में अपडेट किया गया है. और आपको बता दूँ की उस स्कूटर का नाम 450X जेनरेशन है। और यह स्कूटर किसका अपडेट वर्जन है ये भी आपको जान लेनी चाहिए आपको बता दूँ की यह स्कूटर एथर 450 एक्स का का अपडेटेड वर्जन है.

दोस्तों यह स्कूटर पहले वाले स्कूटर की अपेक्षा बिलकुल अलग है आपको बता दूँ की पहले वाले स्कूटर में पुरे 4 मोड मिलता था ग्राहकों को लेकिन इस वाले अपडेटेड वर्जन में 4 से अधिक राइडिंग मोड लोगों को दी जा रही है. वहीँ इसकी स्कूटर की टॉप स्पीड भी पहले की अपेक्षा अधिक है.

और दोस्तों इस स्कूटर के अपडेटेड वर्जन में एक और अहम बदलाव किये गए है वह यह है की इसके मिरर को ग्राहक के डिमांड के अनुसार पहले की अपेक्षा पूरी तरह बदल दिए गए है. इसमें जो मिरर नया लगया गया है उससे देखने पर पहले की अपेक्षा 20% और अधिक दिखाई देगी.

वहीँ दोस्तों अगर हम इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसका कीमत 1 लाकह 30 हजार रूपये निर्धारित किया गया है वहीँ ग्राहक के सुविधा के लिए इस स्कूटर को आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है.

दोस्तों इस स्कूटर को खासकर युवा वर्ग के लोग अधिक पसंद कर रहे है.

लेकिन इस स्कूटर की कीमत अधिक होने के कारण मध्यमवर्गीय लोग खरीद नहीं पा रहे है.

Exit mobile version