yu6yj

दोस्तों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिन्हें हाल ही में नए जेनरेशन में अपडेट किया गया है. और आपको बता दूँ की उस स्कूटर का नाम 450X जेनरेशन है। और यह स्कूटर किसका अपडेट वर्जन है ये भी आपको जान लेनी चाहिए आपको बता दूँ की यह स्कूटर एथर 450 एक्स का का अपडेटेड वर्जन है.

image 503

दोस्तों यह स्कूटर पहले वाले स्कूटर की अपेक्षा बिलकुल अलग है आपको बता दूँ की पहले वाले स्कूटर में पुरे 4 मोड मिलता था ग्राहकों को लेकिन इस वाले अपडेटेड वर्जन में 4 से अधिक राइडिंग मोड लोगों को दी जा रही है. वहीँ इसकी स्कूटर की टॉप स्पीड भी पहले की अपेक्षा अधिक है.

image 497

और दोस्तों इस स्कूटर के अपडेटेड वर्जन में एक और अहम बदलाव किये गए है वह यह है की इसके मिरर को ग्राहक के डिमांड के अनुसार पहले की अपेक्षा पूरी तरह बदल दिए गए है. इसमें जो मिरर नया लगया गया है उससे देखने पर पहले की अपेक्षा 20% और अधिक दिखाई देगी.

image 502

वहीँ दोस्तों अगर हम इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसका कीमत 1 लाकह 30 हजार रूपये निर्धारित किया गया है वहीँ ग्राहक के सुविधा के लिए इस स्कूटर को आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है.

image 501

दोस्तों इस स्कूटर को खासकर युवा वर्ग के लोग अधिक पसंद कर रहे है.

image 500

लेकिन इस स्कूटर की कीमत अधिक होने के कारण मध्यमवर्गीय लोग खरीद नहीं पा रहे है.

image 498

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...