Site icon First Bharatiya

Bihar Board 12th Result Topper: आयुषी नंदन ने की बिहार टॉप पिता है किसान, बेचते है दूध बेटी बनी बिहार टॉपर लक्ष्य है UPSC लोग दे रहे बधाईयाँ

yu56uyh5

दोस्तों पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड एक ऐसा बोर्ड बन गया है जो की पुरे देश में सबसे पहले परीक्षा लेता और और सबसे अहम बात अहि की सबसे पहले रिजल्ट भी दे देता है अब इसको लेकर बिहार की हर ओर तारीफ़ हो रही है आज यानी की 21 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.

दोस्तों इस बार इंटर के परीक्षा में कुल १३ लाख विद्यार्थी परीक्षा दिए थे. जिसमें से 10 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं को सफलता हाथ लगी है वहीँ अगर हम टॉपर की बात करें तो पुरे बिहार में पहला नंबर पर खगरिया आयुषी का नाम आया हैं. दोस्तों आयुषी को 500 में से 474 अंक मिले है.

जो की आयुषी को 98% से भी अधिक है. दोस्तों अगर हम आयुषी के बारे में बात करें तो आयुषी बिहार के खगड़िया जिले के मटिहानी की रहने वाली है. दोस्तों आयुषी बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्र है आयुषी को पिछले बार मैट्रिक में भी पुरे बिहार में 9वां रैंक हाशिल हुआ था.

वहीँ दोस्तों अगर हम आयुषी नंदन के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो आयुषी नंदन खगड़िया जिले की रहने वाली है और वो इस साल 12वीं में साइंस में पुरे बिहार में पहला स्थान हाशिल की है वहीँ उनके पिता किसान है और दूध का बिजनस करते है. और आयुषी का सपना है की वो यूपीएससी पास कर आईएएस बने. आयुषी के इस सफलता से पुरे परिवार के लोग आक्फी ख़ुशी है.

Exit mobile version