Site icon First Bharatiya

Bihar Board 12th Result: रिक्सा चलाने वाली की बेटी बनी बिहार टॉपर पुरे बिहार में लाइ दूसरा स्थान परिवार के लोग हुए ख़ुशी

trtr

दोस्तों आज यानी की 21 तारीख को बिहार बोर्ड ने 12वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. और इस बार लड़कियों का जलवा रहा है जीई हाँ दोस्तों ऐसा हम इसीलिए कह रहे है क्यूंकि इस बार के रिजल्ट में तीनों ने संकाय में बेटियों ने बाज़ी मारी है.

ख़ास बात यह है की बिहार के कॉमर्स संकाय में भी बेटी का ही जलवा कायम रहा है आपको बता दूँ की इस बार के रिजल्ट में सुरसंड नामक जगह की एक रिक्सा चलाने वाले की बेटी ने कॉमर्स संकाय में पुरे बिहार में दूसरा रैंक हाशिल किया है. और अपने माता-पिता सहित पुरे समाज की नाम रौशन की है.

दोस्तों जिसके बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम भूमि है और भूमि का घर बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के वार्ड संख्या 2 में है. और इनके पिता का नाम मनोज शाह है जो की एक रिक्सा चालक है और इनकी माता का नाम सरिता देवी है जो गृहिणी है. आपको बता दूँ की भूमि को इंटर में 474 अंक हाशिल हुआ.

Exit mobile version