Sooryavansham मूवी से मिली थी सीख, समय कितना भी मुश्किल हो कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, प्रेगनेंसी के दौरान भी नहीं छोड़ी upsc तैयारी, करती रही पढाई, आखिरकार मेहनत लाइ रंग पास की यूपीएससी बनी IPS अधिकारी

दोस्तों एक महिला के जीवन में शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष रहता है. दोस्तों महिलाओं के बारे में बताया जाता है की बेटी तो जन्म किसी और घर और मरण किसी और घर होता है और एक बेटी के जीवन में भले ही कितना कष्ट क्यूँ न हो लेकिन वो कभी हार नहीं मानती है.

Image Credit – Instagram

दोस्तों दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे महिला के बारे में जिन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. दरअसल उनका नाम है पूनम दलाल दहिया इनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. और ये अपने जीवन में बहुत संघर्ष किये चलिए जानते है इनके संघर्ष की कहानी….

Image Credit – Instagram

दोस्तों पूनम दलाल दहिया ने अपने बचपन की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से कम्प्लीट की और आगे चलकर इन्होने अपना लक्ष्य यूपीएससी को बनाया बताया जाता है की जब पूनम दहिया प्रेगनेंट थी तब भी ये पढाई कर रही थी इतना ही नहीं आखिरी महिना चल रहा था उसके बाद भी ये अपना पेपर देने गए.

Image Credit – Instagram

प्रेगनेंसी के दौरान भी नहीं छोड़ी तैयारी

Image Credit – Instagram