Site icon First Bharatiya

मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को जाना था आगरा और पहुंच गई राजस्थान के दौसा

AddText 03 09 01.27.03

भारतीय रेलवे में ट्रेन भटकने का एक और नया मामला सामने आया है। रेलवे की ओर से मिलिट्री के लिए चलाई गई

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन को मथुरा से आगरा जाना था लेकिन वो राजस्थान के दौसा पहुंच गई।

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

हैरानी की बात तो ये है कि ट्रेन गलत रास्ते पर जा रही थी लेकिन ड्राइवर और लोको पायलट को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

इस मालगाड़ी में भारतीय सेना के आवश्यक सामान लदे थे और कुछ जवान भी सवार थे।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

ट्रेन मुथरा से चली थी जिसको आगरा होते हुए दिल्ली जाना था, लेकिन ट्रेन पहुंच गई दौसा।

संयोग अच्छा रहा कि मालगाड़ी के दौसा पहुंचने तक रास्ते में कोई हादसा नहीं हुआ।

ट्रेन जब दौसा पहुंची तो वहां के ट्रैफिक कंट्रोलर मे मालगाड़ी को आगे जाने से रोक दिया और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।

मालगाड़ी के दौसा पहुंचने के बाद पता चला ट्रेन गलत रूट पर आ गए हैं।

जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में इंजन को बदलकर मालगाड़ी को वापस दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में गार्ड और लोको पायलट जयपुर मंडल के ही थे,

इसके बाद भी उनको गलत रास्ते पर जाने का अंदाजा नहीं लगा।

बताया जा रहा है कि ट्रेन जब मुथरा से दिल्ली के रवाना हुई तो

मुथरा कंट्रोलर ने उसे आगरा की बजाय जयपुर की तरफ सिग्नल दे दिया।

जिसके बाद ट्रेन जयपुर की तरफ रवाना हो गई। ट्रेन के निकलने के बाद न तो ट्रैफिक कंट्रोलर ने कोई सुध लिया और नहीं

गार्ड और लोको पायलट ने, जबकि पता दोनों को होता है कि ट्रेन को कहा और कैसे जाना है।

Exit mobile version