दोस्तों अंग्रेजी में बहुत कमजोर होने के बाद भी नहीं मनाई हार आज के इस खबर में हम देश के एक ऐसी महिला के बारे में जिन्होंने पूरे देश भर में अपना नाम कमाया उनके जीवन में एक समय ऐसा था जब उन्हें ठीक से इंग्लिश नहीं पढने आता था तो क्लास के बच्चे उड़ाते थे मजाक.

लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के डीएम पर सबका मुंह काला कर दिया दरअसल हम जिस महिला के बारे में बात कर रहे है उनका नाम सुरभि गौतम है और वो मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा गांव की रहने वाली है. और उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत देश की सबसे कठिन परीक्षा पहले प्रयास में ही पास कर ली.

दोस्तों सुरभि गौतम के बारे में बताया जाता अहि की सुरभि गौतम पढने में एवरेज छात्रा थी. लेकिन उन्होंने अपनी पढाई के कभी समझौता नहीं की वहीँ उनके परिवार के बारे में बात करें तो उनकी माता का नाम डॉक्टर सुशीला है. जो एक डॉक्टर थी और उसी से वह अपने परिवार का खर्च और अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई भी कराते थे.

इंग्लिश कमजोर होने के कारण क्लास के बच्चे चिढाते थे सुरभि को लेकिन सफलता मिलने एक बाद ताने बदल गई ताली में
