दोस्तों जब से इन्टरनेट यानी की सोशल मीडिया का जमाना आया है तब से लोगों के लिए सोशल मीडिया कमाने खाने का एक साधन बन गया है. और एक कहावत भी है की वो लोग अपने जीवन में कुछ भी जो चाहते है की हमें गरीबी का सामना नहीं करन पड़े चलिए जानते है दो भाई-बहन के बारे में….

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है वो झारखण्ड के रहने वाले है उनका गाँव का नाम सुदूर है. और ये दोनों भाई-बहन के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब इन लोगों के पास खाने के लिए दो वक़्त की रोटी नहीं था लेकिन इन्होने सोशल मीडिया पर विडियो डालना शुरू किया.

धीरे-धीरे लोग इन्हें पसंद करने लगे और इनके फॉलोवर भी बढ़ने लगे और इन्हें उस विडियो के जरिये पैसा भी आने लगा धीरे-धीरे एक ऐसा समय आया जब ये दोनों भाई-बहन के लाखो में फॉलोवर हो गए और ये लोग अच्छा खासा पैसा भी सोशल मीडिया से कमाने लगे.

रातों-रात बने सुपरस्टार
