दोस्तों भोजपुरी के मशहूर अभिनेता एवं सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में वो मुकाम हाशिल किया है जो आज किसी से छुपा हुआ नहीं है. लेकिन आज क इस खबर मे हम बात करने वाले है निरहुआ के पत्नी के बारे में..,.

दोस्तों अगर आपको भी लगता है की निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है तो आप भी गलत है जी हाँ हम ऐसा इसीलिए बोल रहे है क्यूंकि अभी तक बहुत लोगों को ऐसा लग रहा था की की निरहुआ की पत्नी भोजपुरी के मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे है लेकिन ये बात सरासर झूठ है.

दोस्तों आपको बता दूँ की सिर्फ फिल्मे में ही निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है बल्कि असलियत कुछ और है असली में निरहुआ की पत्नी मनसा देवी है और दिनेश लाल यादव ने मनसा देवी से अपनी शादी साल 2000 इश्वी में किये थे वहीँ इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी.

निरहुआ की ये तस्वीर फिल्म शूटिंग के दौरान ली गई है

ये है निरहुआ की असली पत्नी जिनका नाम मनसा देवी है
