Site icon First Bharatiya

दूल्हे रामधन मीणा के पिता ने लौटाया 11 लाख रुपए से भरा थाल, भर आई दुल्हन के पिता की आंखें

1620397623946

राजस्थान के टोंक जिले की उनियारा तहसील की मंडावरा ग्राम पंचायत के गांव सोलतपुरा में मीणा परिवार ने दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की है। यहां दूल्हे के परिवार 11 लाख रुपए का दहेज लौटाया है।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

हुआ यूं कि टोंक की खजूरी ग्राम पंचायत के गांव पीपरवाला के बृजमोहन मीणा रिटायर प्रधानाचार्य हैं। उनके बेटे की रामधन मीणा की सगाई टोंक जिले के गांव सोलतपुरा निवासी राधेश्याम की बेटी आरती मीणा के साथ की गई थी।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

रामधन मीणा की सगाई

हुआ यूं कि टोंक की खजूरी ग्राम पंचायत के गांव पीपरवाला के बृजमोहन मीणा रिटायर प्रधानाचार्य हैं। उनके बेटे की रामधन मीणा की सगाई टोंक जिले के गांव सोलतपुरा निवासी राधेश्याम की बेटी आरती मीणा के साथ की गई थी।

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

बृजमोहन मीणा का परिवार सगाई तय करने के लिए आरती मीणा के घर आए थे। यहां सामाजिक परंपरा एवं रीति नीति के तहत दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हा पक्ष को दहेज दिया जाता है। आरती के पिता ने भी रामधन के पिता बृजमोहन को बतौर दहेज 11 लाख 101 रुपए से भरा थाल भेंट किया।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

बृजमोहन मीणा ने उन्हें बताया कि उनका परिवार दहेज के खिलाफ है। वे शगून के रूप में सिर्फ 101 रुपए लेंगे। बाकी 11 लाख रुपए उन्होंने वापस लौटा दिए। इस दौरान वहां पर दुल्हन के पिता राधेश्याम के अलावा दादा प्रभुलाल मीणा पूर्व सरपंच मंडावरा, रिटायर प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मीणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

हर किसी ने बृजमोहन मीणा के परिवार के इस फैसले की सराहना की। वहीं, बीएड कर रहे आरती मीणा ने कहा कि वह खुशनसीब है कि उसे दहेज के खिलाफ सोच रखने वाला परिवार मिला है। वरना दहेज के लिए तो ससुराल वाले बहुओं को मरने तक पर मजबूर कर देते हैं।

Exit mobile version