दोस्तों अगर आप भी बाइक चलाते है और आप बाइक में तेल भरते-भरते परेशान हो गए है तो ये खबर आपके लिए अहम है ये तरीका अपनाने के बाद आपको फिर दुबारा तेल डलवाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते है वह कौन सी तरीका है जिसके बारे में हम बात कर रहे है.

दोस्तों पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट होते नज़र आ रहे है. लेकिन अगर आपकी बाइक पुरानी हो गई है और आप भी अपने बाइक से परेशान है और माइलेज भी कम दे रही है तो ऐसे प्रस्थिति में आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.

क्यूंकि अब खासकर हीरो के splendor बाइक के लिए मार्केट में आ गया है EV Conversion Kit जो की हाल ही में लांच किया गया है. और इस तरीका को अपना कर आप आसानी से अपने गाडी में तेल डलवाने से बाख सकते है दोस्तों यह इलेक्ट्रिक किट अभी भी सभी जगहों पर नहीं उपलब्ध है.
