अगर आप भोजपुरी देखना पसंद करते है या भोजपुरी को थोडा भी जानते है तो आपको कुछ दिन पहले का एक मामला याद होगा जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है अपनी खूबसूरती से सबको अपनी और खिंच लेने वाली त्रिशाकर मधु के बारे जिसका आज से कुछ दिनों पहले प्राइवेट विडियो किसी ने वायरल कर दिया था.

उसके बाद ये अभिनेत्री कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुयी थी. लेकिन एक बार फिर से त्रिशाकर मधु चर्चा में है दरअसल इस बार वो अपने शादी को लेकर चर्चा में है आपको बता दूँ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें त्रिशाकर मधु शादी के जोड़े में बंधे दिख रहे है.

अब फैन्स अंदाजा लगा रहे है की भोजपुरी के हिरोइन त्रिशाकर मधु ने शादी रचा लिया लेकिन आपको बता दूँ की ये तस्वीर त्रिशाकर मधु के आने वाले फिल्म “नमक हराम” की थी जिसमें वो दुल्हन की रोल निभा रही थी. असल में इसने अभी तक शादी नहीं किया है बल्कि यह रील लाइफ में शादी की तस्वीर वायरल हो रही है.

