दोस्तों भोजपुरी फिल्म के जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आज कसी परिचय के मोहताज नहीं है दोस्तों आज के समय में निरहुआ की दीवानगी पुरे देश में इस कदर बढ़ गई है जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते आज निरहुआ के चाहने वाले की कोई कमी नहीं है.

दोस्तों दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के पत्नी को लेकर अधिकांस लोग कन्फ्यूजन में रहते है बहुत लोग को लगता है की निरहुआ की असली पत्नी आम्रपाली दुबे है लेकिन आपको बता दूँ की यह बात बिलकुल गलत है निरहुआ की असली पत्नी आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि मनसा देवी है.

दोस्तों लोगों को इसीलिए लगता है की निरहुआ की असली पत्नी आम्रपाली दुबे है क्यूंकि निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक साथ कई ऐसे फिल्म है जिसमें पति-पत्नी वाला रोल निभाये है. इसी को लेकर अधिकतर लोगों को लगता है की निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है लेकिन ये सिर्फ रील लाइफ में ही है.

दोस्तों निरहुआ की शादी 2000 इश्वी में मनसा देवी के साथ हुआ था जो देखने में काफी खुबसूरत है वहीँ इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी लेकिन निरहुआ अपने परिवार को लाइमलाईट से काफी दूर रखते है. वहीँ इन सभी चीजो के अलावा निरहुआ एक अच्छे राजनेता भी है.

निरहुआ की असली पत्नी मनसा देवी

निरहुआ के माता जी और भाई

प्रधानमंत्री मोदी के साथ निरहुआ
