Anil Basak – पिता पुरे गाँव में घूम-घूमकर बेचते थे कपड़ा, और बेटा पढ़-लिखकर बना आईएस अधिकारी मान के ख़ुशी के छलके आंसू

दोस्तों किसी ने सच ही कहा है आपके अन्दर अगर कुछ करने की चाहत हॉट तो आपको कोई रोक नहीं सकता चाहे आपके समय कितनी भी विपरीत क्यूँ न हो अगर आप उस काम को पूरी लगन के साथ कर रहे है तो एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.

Image Credit – Instagram

दोस्तों आज के इस खबर में हम आपको बतायेंगे एक कपडे वाले की बेटे की कहानी जी हाँ दोस्तों वो कपड़े वाले जो घर-घर जाकर कपड़े बेचते थे. और जब बना उसका बेटा आईएस अधिकारी तो पूरा मोहल्ला के लोग हुए खुश और उसको दिए बधाई चलिए जानते है उनके बारे में…

Image Credit – Instagram

दोस्तों दरअसल इस खबर में हम बात करने वाले है बिहार के रहने वाले अनिल बसाक के बारे में दोस्तों अनिल बसाक बिहार के किशनगंज किले से आते है. और अनिल बसाक में ये बात को सिद्ध करके दिखाया है की अगर आपके अन्दर कुछ क्र जाने की क्षमता है तो मुसीबते आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.

Image Credit – Instagram

अनिल बसाक का जन्म बिहार के किशनगंज जिले में बेहद साधारण परिवार में हुआ था अनिल बसाक के लिए यूपीएससी जैसे देश के कठिन परीक्षा पास कर लेना आसान नहीं था लेकिन अनिल बसाक ने हार नहीं मान ओर गरीबी को अपने पढाई के बिच में बाधा नहीं बनने दिया.

Image Credit – Instagram

अनिल बसाक ने अपने बचपन की पढाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से किया और सीबीएसई बोर्ड से इंटर कम्प्लीट करने के बाद अनिल बसाक देश की राजधानी दिल्ली चले गए और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए लेकिन दोस्तों सबसे अहम बात यह है की अनिल बसाक को दो बार सफलता नहीं मिली लेकिन उसके बाद भी वह हार नहीं माने और तीसरी बार में अनिल बसाक को सफलता हाथ लगी और सबको यह बतला दिया की घर की प्रस्थिति चाहे कैसी भी हो आपके अन्दर ललक है तो आप बड़े से बड़े काम भी कर सकते है.

Image Credit – Instagram

अनिल बसाक के माता-पिता

Image Credit – Instagram

अनिल बसाक के परिवार कभी आते थे BPL कटेगरी में

Image Credit – Instagram

जब आईएस ऑफिसर बने अनिल बसाक

Image Credit – Instagram