दोस्तों अगर आप भी Hero का Xoom 110 Scooter का इन्तजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों दरअसल भारतीय बाज़ार में अब Hero का Xoom 110 Scooter का डिलीवरी होना शुरू हो गया है. इसके तीन वेरिएंट मार्केट में अ गए है LX, VX और ZX वेरिएंट लांच हो गया है.

इसक अकिमत 60 हजार और ७० हजार के बिच में रखा गया है. और चलिए जानते है तीनों अलग-अलग वेरिएंट की क्या है कीमत सबसे पहले आप lx वेरिएंट की कीमत जान लीजिये दोस्तों इस वेरिएंट की कीमत 68,599 रुपया है वहीँ vx वेरिएंट की कीमत 71,799 रुपया है जबकि ZX वेरिएंट की कीमत 76,699 रूपये है.
और ये सभी प्राइस शो रूम के बताये गए है वहीँ ओं रोड इसका कीमत में उतार-चढाव भी देखने को मिल सकते है.