धंधा छोटा बड़ा हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है अगर आप छोटे धंधे ही मन से करते है तो एक दिन आपको जरूर कामयावी मिलेगी और उसका शोर पूरा जमाना सुनेगा इसका जीता जागता उदाहरण है बिहार के राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) आईये जानते है बिहार के राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) के बारे में….

बिहार के राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) को आप नारी शक्ति के तौर पर भी देख सकते है नारी शक्ति के लिए बिहार के राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) एक मिसाल है. हलांकि इसके पीछे राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) का एक संघर्ष भरा जीवन है राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) एक पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला है उन्होंने अपना पढाई कम्प्लीट करने के बाद.

बिहार के पूसा कृषि विश्वविद्यालय से खाद्य प्रसंस्करण की तरकीब सीखने के बाद अचार और मुरब्बे के काम को आगे बढ़ाया। दोस्तों आपको जानकार आश्चर्य होगी की उन्होंने अपने बिजनस का शुरुआत मात्र 150 रूपये से किया था. और आज वो जाने-माने बिजनसमैन बन गई है.

इतना ही नहीं दोस्तों बिहार के राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मिल चुके है उनका प्रोडक्ट की मांग विदेशों में भी की जाती है वो अपना प्रोडक्ट विदेश में भी सेल करती है. राजकुमारी (RajKumari Devi) देवी का तारीफ़ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी तारीफ़ कर चुके है.

राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) को कृषि के क्षेत्र में अच्छा करने पर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक राष्ट्पति के द्वारा पद्मविभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है. वहीँ राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) तम्बाकू की भी बड़े पैमाने पर खेती करती है. राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) शादीशुदा है उनकी शादी अवधेश कुमार चौधरी के साथ हो चूका है.

जब राष्ट्पति राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) को सम्मानित किये थे.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी कर चुके है सम्मानित

नरेन्द्र मोदी भी इनके काम को कर चुके है सम्मानित

अपने पति के साथ राजकुमारी देवी (RajKumari Devi)
