Site icon First Bharatiya

मध्यमवर्गीय परिवार के लिए लांच हो गया Hero का Maestro Xoom 110cc स्कूटर, कीमत भी कम

uiki

दोस्तों आख़िरकार हीरो के Maestro Xoom 100 cc वाला स्कूटर लांच हो ही गया | और इस स्कूटर का कीमत मध्यमवर्गीय परिवार को देखते हुए किया गया है आपको बता दूँ की इसका कीमत मात्र 65,832 रूपये रखा गया है जो किसी आम आदमी के बजट में भी बिलकुल फिट बैठेगा.

दरअसल हीरो कम्पनी के Maestro Xoom स्कूटर का तिन वेरिएंट को लांच किया गया है जिसके सभी वेरिएंट का नाम कुछ इस प्रकार है Maestro Xoom LX दूसरा Maestro Xoom VX एं आखिरी Maestro Xoom ZX है और उसके बाद आप तीनों के प्राइस के बारे में भी जान लीजिये…

जानिये Maestro Xoom के सभी वेरिएंट की क्या है कीमत

दोस्तों Maestro Xoom LX की प्राइस सबसे कम है इस स्कूटर का प्राइस 68,599 रूपये है वहीँ Maestro Xoom के दुसरे वेरिएंट Maestro Xoom VX की कीमत 71,799 र्य्प्ये है और आखिरी वेरिएंट Maestro Xoom ZX जो की सबसे महँगी स्कूटर है इसका प्राइस 76,699 रूपये है.

Exit mobile version