Site icon First Bharatiya

IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा- ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत रात को ही लेना पसंद करते हैं?

हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा होती है और हर साल  इस परीक्षा में लाखों बच्चे सम्मिलित होते है और उनमे से कुछ ही बच्चे ऐसे होते हिया जो इस परीक्षा को पास कर पाते है क्योंकि आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन  परीक्षाओं में से एक मानी जाती है | भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अधिकारी चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं।

आईएएस भारत की सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है और इस पद को पाने के लिए उम्मीदवार को बहुत ही कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी करायी जाती है जिसमे से दो  लिखित और एक इंटरव्यू होता है.

और आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार के काफी सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और अज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में पूछे गये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर

2.सवाल :क्‍या बैंक को हिंदी में किसी और नाम से भी बुला सकते हैं?
जवाब :हिन्‍दी में बैंक को अधिकोष कहा जाता है.

3.सवाल :जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्‍या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब :जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है. तीसरी बार नहीं मिलते.

4.सवाल :वर्ष और शनिवार में क्‍या कॉमन है, जो दोनों में सिर्फ एक ही बार आता है?
जवाब :हिंदी का अक्षर ‘व’.

5.सवाल :किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो गर्म करने के बाद पिघलती नहीं और ना ही वाष्‍प बनती है, बल्‍क‍ि जम जाती है?
जवाब :अंडा.

6.सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: रोगी बहिनी. आया न मज़ा इन मज़ेदार सवालों का जवाब सुनकर|

7.सवाल :अगर आठ लोग एक दिवार को दस दिन में बनाते है तो फिर चार लोग वही दिवार कितने समय में बना देंगे.
जवाब: दिवार तो बन चुकी है वो लोग कितना भी समय नहीं लेंगे दिवार पहले आठ लोग बना चुके थे.

8.सवाल :एक कच्चे अंडे को फर्श पर कैसे गिराया जाए की वह टूटे नहीं ?
जवाब: कैसे भी गिरा दो फर्श मजबूत होता है वह नहीं टूटेगा.

9.सवाल :जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कूद जाता है और मरता नहीं ऐसे कैसे ?
जवाब: हवाई जहाज रनवे पर था.

10.सवाल :आप दस रुपया में ऐसा क्या खरीदोगे जिससे की आपका पूरा कमरा भर जाये ?
जवाब: दस रुपए में अगरबत्ती लेकर पुरे कमरे को महकाया जा सकता है.

11.सवाल :वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?
जवाब: सोने का काम पूरी दुनिया रात में किया जाता है.

12.सवाल- कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहां पारित किया गया?
जवाब- सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में

13.सवाल- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- राखी

14.सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाब- नॉर्वे

15 .सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?

जवाब: नींद।

Exit mobile version