Site icon First Bharatiya

Ind vs Nz : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास सामने बैठे सचिन तेंदुलकर भी बजाने लगे ताली

YTUTUY

टीम इंडिया आज न्यूज़ीलैण्ड से आखिरी टी ट्वेंटी मुकाबला खेल रही थी आपको बता दूँ की भारतीय टीम इससे पहले एक मुकाबला जेती है वहीँ एक मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड ने जीता है | और यह सीरीज तिन मैचों का था 1-1 से बराबर था आज के मुकाबला जो और यह मुकाबला जो जीतेगा उसके झोली में सीरीज जाएगा |

Image Credit – espncricinfo

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया | वहीँ बल्लेबाजी करने मैदान में आये इशान किशन और शुभमन गिल ईशान किशन तो ज्यदा कुछ नहीं कर पाए लेकिन इशान किशन के आउट होने के बाद.

Image Credit – espncricinfo

शुभमन गिल ने मैदान पर अपना पाँव जमा लिया और छके चौके की मैदान पर बारिश करने लगे एक छोर से सारे बल्लेबाज़ आउट हो रहे थे लेकिन एक छोड़ से शुभमन गिल टिके हुए थे | और टीम इंडिया के लिए रन बना रहे थे | इंतना ही नहीं शुभमन गिल ने अपन शतक भी पूरा किया |

Image Credit – espncricinfo

आपको बता डे की शुभमन गिल ने मात्र 54 गेंदों पर अपनी शतक पूरी कर ली और गिल का यह शतक अन्तराष्ट्रीय मैच टी ट्वेंटी में पहला शतक था शतक मारने के बाद शुभमन गिल ने बल्ला उठाकर शानदार सेलिब्रेट किया बता डे की इससे पहले शुभमन गिल न्यूज़ीलैण्ड को वनदे में दोहरा शतक जड़े हुए थे |

Image Credit – espncricinfo

वहीँ शुभमन गिल ने नावाद 63 बॉल पर शानदार 126 रनों की पारी खेली शुभमन गिल ने अपने पूरी पारी में 12 चौके और सात गगनचुम्बी छके लगाये | इसके बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 234 रन हो गया |

Image Credit – espncricinfo

shubhamn gill on strike

Image Credit – espncricinfo

शुभमन गिल जब पहला छका लगाये थे

Image Credit – espncricinfo

Exit mobile version